Begin typing your search above and press return to search.

DEO के पद को लेकर विवाद : पूर्व DEO ने नए डीईओ के पदभार को किया निरस्त...लड़ाई आई सतह पर

DEO के पद को लेकर विवाद : पूर्व DEO ने नए डीईओ के पदभार को किया निरस्त...लड़ाई आई सतह पर
X
By NPG News

NPG 4 ब्यूरो

जशपुर। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के हस्तांतरण में आम शिक्षक को परेशान है ही अब जिला शिक्षा अधिकारियों के बीच भी विवाद सामने नजर आने लगा है। ऐसे ही एक मामले में जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने एक आदेश जारी नए डीईओ मधुलिका तिवारी के कार्यभार ग्रहण और प्रभार को शून्य घोषित कर दिया है । दरअसल 13 सितंबर को बाहर आई सूची में बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी को जशपुर का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसके बाद मधुलिका तिवारी ने 14 अक्टूबर को जशपुर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की हैसियत से जेके प्रसाद को कार्यमुक्त भी कर दिया । जेके प्रसाद 13 और 14 अक्टूबर को कलेक्टर से अनुमति लेकर अवकाश पर थे और आज पुन: कार्यभार पहुंचते ही उन्होंने नए नियुक्त प्रभारी डीईओ के आदेश को शून्य घोषित कर दिया । इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी के पद पर कनिष्ठ अधिकारी को पदभार दिए जाने को लेकर भी आपत्ति जताते हुए अभ्यावेदन प्रस्तुत करने की बात आदेश में लिखी है जिससे साफ है कि मामला जल्द ही सुलझने वाला नहीं है । 2 डीईओ वाला मामला पहले भी कई बार सामने आ चुका है और अब यह जशपुर में भी निकल कर सामने आ रहा है यही वजह है कि जहां पहले मधुलिका तिवारी ने पदभार ग्रहण करते ही जे के प्रसाद को कार्यमुक्त कर दिया वही 15 अक्टूबर यानी शनिवार जो की छुट्टी का दिन है को भी आदेश जारी करके वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी ने नए जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को ही निरस्त कर दिया है । देखें आदेश




Next Story