Begin typing your search above and press return to search.

देखिए तस्वीरें कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस शुरू: पहले आईजी देंगे प्रेजेंटेशन फिर सीएम भूपेश बघेल किसी भी एसपी से कर सकते हैं जवाब-तलब

फर्स्ट हॉफ में सीएम की क्लास, फिर सेकंड हॉफ में मुख्य सचिव जारी रखेंगे बाकी अफसरों की बैठक।

देखिए तस्वीरें कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस शुरू: पहले आईजी देंगे प्रेजेंटेशन फिर सीएम भूपेश बघेल किसी भी एसपी से कर सकते हैं जवाब-तलब
X
By NPG News

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल सालभर बाद कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के जरिए राज्य सरकार की योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम भूपेश बघेल न्यू सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं और अब बैठक शुरू हो रही है। आज की बैठक कानून व्यवस्था पर ही केंद्रित रहेगी, क्योंकि ईद की वजह से सभी एसपी को तत्काल अपने-अपने जिले के लिए रवाना कर दिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की हैसियत से कलेक्टर भी बैठक में रहेंगे।


छत्तीसगढ़ में 33 जिलों के गठन के बाद यह पहली बैठक है, जिसमें 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल हो रहे हैं। आज पहले सभी रेंज आईजी प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद सीएम किसी भी एसपी को रैंडम खड़ा कर जवाब-तलब कर सकते हैं। सालभर पहले जब कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस हुई थी, तब सीएम ने कहा था कि कलेक्टर और एसपी टीम की तरह काम करें। समन्वय में कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने या कलेक्टर-एसपी के बीच समन्वय में कमी जैसी कोई बड़ी स्थिति नहीं बनी, लेकिन हाल में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। सट्टे के केस बढ़े हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन लगातार घटनाओं की वजह से विपक्ष ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। इसे लेकर सभी एसपी को सीएम कड़े निर्देश दे सकते हैं।


गढ़फुलझर जाएंगे सीएम भूपेश

कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद सीएम बघेल आज बसना के गढ़फुलझर जाएंगे। वे दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर से गढ़फुलझर के लिए रवाना होंगे। यानी इस समय तक बैठक खत्म हो जाएगी। सभी एसपी को छुट्टी दे दी जाएगी। हालांकि खबर है कि मुख्य सचिव बैठक जारी रखेंगे। सीएम शाम को 5.15 बजे गढ़फुलझर से रायपुर लौट आएंगे।

Next Story