Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना से लगातार तीसरे दिन मौत, आज फिर तीन की जान गई, एक्टिव केस की संख्या घट रही

ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना से लगातार तीसरे दिन मौत, आज फिर तीन की जान गई, एक्टिव केस की संख्या घट रही
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना से लगातार तीसरे दिन मरीज की मौत की रिपोर्ट आई है. मंगलवार और बुधवार को एक-एक मौतें हुई थीं, लेकिन गुरुवार को एक साथ तीन मौतें हुई हैं. हालांकि सभी की मौत की वजह को-मॉर्बिडिटी है. यानी सभी मरीज दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे. एक और राहत की बात यह है कि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है.

प्रदेश में गुरुवार को 397 नए केसेस सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2667 हो गई है. बुधवार को 452 मरीज सामने आए थे और एक्टिव केस की संख्या 2857 थी. इससे पहले मंगलवार को 466 मरीज मिले थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 3025 थी. मंगलवार और बुधवार को भी को-मॉर्बिडिटी की वजह से एक-एक मौत हुई है. मंगलवार को जिस मरीज की मौत हुई थी, वह बलरामपुर के रहने वाले थे. बुधवार को बिलासपुर, गुरुवार को बालोद के 2 और कोंडागांव के एक मरीज की मौत हुई है.

हर दिन 500 से ज्यादा ठीक हो रहे

अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल व होम आइसोलेशन मिलाकर हर दिन 500 से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं. इससे भी एक्टिव मरीजों की संख्या घट रही है. मंगलवार को जहां अस्पताल से 14 और होम आइसोलेशन से 519 मरीज डिस्चार्ज हुए. बुधवार को अस्पताल से 23 और होम आइसोलेशन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 596 थी. वहीं गुरुवार को अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या 14 और होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 570 है. हर दिन पांच हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं. तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो मंगलवार को 5782, बुधवार को 5905 और गुरुवार को 5296 लोगों के टेस्ट हुए हैं.


Next Story