Begin typing your search above and press return to search.

CG में कोरोना कमजोर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की लहर कमजोर, पॉजिटिविटी दर 3.67%, अगले हफ्ते रीव्यू करेगा स्वास्थ्य विभाग

को-मॉर्बिडिटी से मौतें अब भी, इसलिए गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सावधान रहना जरूरी.

CG में कोरोना कमजोर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की लहर कमजोर, पॉजिटिविटी दर 3.67%, अगले हफ्ते रीव्यू करेगा स्वास्थ्य विभाग
X
By Manoj Vyas

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की लहर कमजोर पड़ गई है. ऐसा अनुमान है कि मई में संभावित पीक अब नहीं आएगा. वर्तमान स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत महसूस की है. टेस्टिंग व अन्य परिस्थितियों को लेकर अगले हफ्ते रीव्यू किया जाएगा. इसके बाद क्रमश: टेस्टिंग की संख्या कम करने पर विचार किया जाएगा.

कोरोना के नए वैरियंट को लेकर विशेषज्ञों द्वारा यह आशंका जताई गई थी कि मई में पीक आ सकता है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे. छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हाईलेवल मीटिंग में तैयारियों की समीक्षा की थी. साथ ही, हर दिन 10 हजार टेस्टिंग करने का लक्ष्य दिया था. हालांकि इतनी संख्या में टेस्ट कराने के लिए लोग नहीं पहुंचे.

अप्रैल में कोरोना के केस तीन हजार से ज्यादा हो गए थे. हर दिन 350-400 से ज्यादा नए मरीज आ रहे थे. कुछ दिनों से मरीजों की संख्या कम होने लगी है. साथ ही, पॉजिटिविटी दर भी घट रही है. अप्रैल में पॉजिटिविटी दर 13% से भी ज्यादा हो गई थी. चार मई की स्थिति में 3.67% रह गई है. वहीं, अब कुल मरीजों की संख्या घटकर 1445 ही है. इसमें लगातार कमी आ रही है. इसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि कोरोना की लहर थम गई है.

सावधान रहना जरूरी

डायरेक्टर एपिडेमिक कंट्रोल डॉ. सुभाष मिश्रा यह मानते हैं कि लहर थम गई है. साथ ही, वे सभी लोगों को सावधान रहने का सुझाव भी देते हैं. खासकर, पहले से ही डायबिटीज, हार्ट, ब्लड प्रेशर, थायराइड, किडनी, लंग्स आदि से जुड़ी बीमारियों के मरीजों और बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों को ऐहतियात बरतना जरूरी है. दरअसल, कोरोना की इस लहर में कोरोना से मौत के कुछ मामले ही सामने आए हैं, लेकिन को-मॉर्बिडिटी के मामले अधिक हैं. ये वही हैं, जो पहले से बीमारियों से पीड़ित थे.

डॉ. मिश्रा के मुताबिक नया वैरियंट कमजोर था. इस वजह से लोग जल्दी रिकवर हो गए. को-मॉर्बिडिटी से मौत के जो मामले सामने आए हैं, उनमें यह देखा गया है कि वे अस्पताल देर से पहुंचे. इस वजह से वे रिकवर नहीं हो सके. अब चूंकि मरीज कम आ रहे हैं, इसलिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन हर स्थिति में सावधान रहना जरूरी है. कोरोना से बचाव के लिए जो भी जरूरी व्यवहार है, उसे अपनाएं.

मई के चार दिनों में केस

1 मई

नए केस – 219

कुल केस – 2239

मौत – 01

टेस्ट – 4211

पॉजिटिविटी रेट – 5.20%

02 मई

नए केस – 200

कुल केस – 1974

मौत – 0

टेस्ट – 4262

पॉजिटिविटी रेट – 5.20%

03 मई

नए केस – 160

कुल केस – 1681

मौत – 02

टेस्ट – 4097

पॉजिटिविटी रेट – 3.91%

04 मई

नए केस – 159

कुल केस – 1445

मौत – 0

टेस्ट – 4330

पॉजिटिविटी रेट – 3.67%

(एक व तीन मई को मौत को-मॉर्बिडिटी से)

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story