Begin typing your search above and press return to search.

CG कोरोना से फिर मौत : छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीज सिर्फ 309 पर गंभीर बीमारी से पीड़ित एक और मरीज की जान गई

CG कोरोना से फिर मौत : छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीज सिर्फ 309 पर गंभीर बीमारी से पीड़ित एक और मरीज की जान गई
X
By yogeshwari varma

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थम चुकी है, लेकिन को मॉर्बिडिटी से मौत के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. बुधवार को सिर्फ 41 नए पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन मौत का एक केस भी आया है. हालांकि मौत की वजह को मॉर्बिडिटी है, यानी मृतक पहले ही किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित था. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौत का मामला नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले का है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब पॉजिटिविटी रेट अब 1.62% है. यानी 100 में एक से दो लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं. बुधवार को सिर्फ 13 जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि बाकी जिलों में एक भी केस सामने नहीं आए हैं. अब 309 कोरोना के मरीज छत्तीसगढ़ में हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस दुर्ग में हैं. यहां 49 एक्टिव मरीज हैं. 48 एक्टिव केसेस के साथ रायपुर दूसरे नंबर पर है. इसी तरह बालोद में 27, दंतेवाड़ा में 25, बलोदाबाजार में 20, कांकेर में 18 और महासमुंद व धमतरी में 16 एक्टिव मरीज हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोंडागांव में अब एक भी केस नहीं है.

Next Story