Congress Mahadhiveshan तस्वीरों में महाधिवेशन : छत्तीसगढ़ में 85वें महाधिवेशन में कांग्रेस संविधान में 85 संशोधन, केंद्र पर हमला
राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय पूर्ण अधिवेशन कई मामलों में खास रहा. कांग्रेस के उदयपुर नव संकल्प शिविर में गठिन संविधान संशोधन समिति ने 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में छोटे-बड़े 85 संशोधनों का प्रारूप प्रस्तुत किया. महाधिवेशन ने इसे मंजूरी भी दे दी. तस्वीरों में देखें दूसरे दिन में क्या-क्या हुआ...
राष्ट्रध्वज को सलामी देते राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम.
राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी का संबोधन हुआ.
राष्ट्रगान के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजीव शुक्ला व अन्य नेता.
राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन के सत्रों की शुरुआत से पहले राष्ट्रगीत के दौरान सभी नेता.
सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का सम्मान किया.
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे.
इससे पहले राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रायपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उन पर फूलों की वर्षा की गई.
एयरपोर्ट पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी और प्रदीप शर्मा ने स्वागत किया.