Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस: एक साल बाद सीएम भूपेश बघेल लेंगे कलेक्टर-एसपी की क्लास, यह बैठक निर्णायक; इन मुद्दों पर होगी वन टू वन बात...

कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस: एक साल बाद सीएम भूपेश बघेल लेंगे कलेक्टर-एसपी की क्लास, यह बैठक निर्णायक; इन मुद्दों पर होगी वन टू वन बात...
X
By NPG News

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल एक साल बाद फिर कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के जरिए राज्य के सभी कलेक्टर एसपी, जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम कमिश्नर से बात करेंगे। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी विभागों के प्रमुख, संभाग आयुक्त और आईजी भी रहेंगे। यह बैठक काफी अहम होगी, क्योंकि अगले साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं। सरकार के लिए अब एक साल का समय बहुत खास होगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस बीच सीएम ने भेंट मुलाकात के जरिए बस्तर और सरगुजा संभाग के बाद रायगढ़, बालोद, गौरेला पेंड्रा मरवाही आदि जिलों में जाकर वस्तुस्थिति देखी है। लोगों से बातचीत में भी कई बातें सामने आई है। रायगढ़ में सड़क को लेकर लोगों की शिकायतों के बाद न सिर्फ पीडब्ल्यूडी के ईएनसी को हटाया गया, बल्कि इसके बाद हुई बैठक में सीएम ने पीडब्ल्यूडी सचिव वा अन्य अधिकारियों से भी जवाब तलब किया। इसी तरह जुए सट्टे और महिला सुरक्षा को लेकर सीएम ने अपनी गंभीरता दिखाई है। जाहिर है कि 8-9 अक्टूबर को सीएम का पूरा फोकस रिजल्ट पर रहेगा। खराब परफॉर्मेंस की स्थिति में अधिकारियों को हटाया भी जा सकता है।

देखें, क्या क्या होंगे कलेक्टर्स कांफ्रेंस के मुद्दे




एसपी से इन एजेंडों पर होगी चर्चा


सभी अधिकारियों से निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी मंगाई गई है। मंत्रालय और पुलिस मुख्याला स्तर पर भी रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसे लेकर सीएम अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे।

Next Story