कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस डेट पर संशय: 8-9 अक्टूबर को संभावित तारीख लेकिन इस वजह से फिर बदल सकती है तारीख?
रायपुर। कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस की तारीख पर फिर संशय की स्थिति खड़ी हो गई है। दरअसल, 8 और 9 अक्टूबर को संभावित तिथि है। 8 अक्टूबर को संभाग आयुक्त, कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ की बैठक है। इसके दूसरे दिन 9 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी है। इसी दिन सभी एसपी की बैठक है।
ईद मिलादुन्नबी पर भी सभी शहरों में आयोजन होते हैं। लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस ऐहतियात बरतती है। इसी दिन प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी राजधानी में रहेंगे। इससे पहले गणेश विसर्जन के दिन होने के कारण कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस को स्थगित किया गया था। इस वजह से ही कलेक्टर और एसपी के मन में भी संशय है कि कहीं फिर तारीख बदल सकती है।
एक साल बाद फिर क्लास लेंगे सीएम
सीएम भूपेश बघेल एक साल बाद फिर कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के जरिए राज्य के सभी कलेक्टर एसपी, जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम कमिश्नर से बात करेंगे। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी विभागों के प्रमुख, संभाग आयुक्त और आईजी भी रहेंगे। यह बैठक काफी अहम होगी, क्योंकि अगले साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं। सरकार के लिए अब एक साल का समय बहुत खास होगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस बीच सीएम ने भेंट मुलाकात के जरिए बस्तर और सरगुजा संभाग के बाद रायगढ़, बालोद, गौरेला पेंड्रा मरवाही आदि जिलों में जाकर वस्तुस्थिति देखी है। लोगों से बातचीत में भी कई बातें सामने आई है। रायगढ़ में सड़क को लेकर लोगों की शिकायतों के बाद न सिर्फ पीडब्ल्यूडी के ईएनसी को हटाया गया, बल्कि इसके बाद हुई बैठक में सीएम ने पीडब्ल्यूडी सचिव वा अन्य अधिकारियों से भी जवाब तलब किया। इसी तरह जुए सट्टे और महिला सुरक्षा को लेकर सीएम ने अपनी गंभीरता दिखाई है। जाहिर है कि 8-9 अक्टूबर को सीएम का पूरा फोकस रिजल्ट पर रहेगा। खराब परफॉर्मेंस की स्थिति में अधिकारियों को हटाया भी जा सकता है।