Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव: जनसंपर्क अधिकारियों ने लगाया अमर्यादित व्यवहार का आरोप, सीएम से शिकायत करेंगे

कलेक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव: जनसंपर्क अधिकारियों ने लगाया अमर्यादित व्यवहार का आरोप, सीएम से शिकायत करेंगे
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया है। संघ की राजधानी में हुई बैठक के बाद कलेक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जनसंपर्क अधिकारी सीएम भूपेश बघेल से भेंट करेंगे। जनसंपर्क अधिकारियों ने सीएम से संरक्षण की मांग की है। आरोप है कि कलेक्टर ने सहायक संचालक दर्शन सिंह सिदार और सहायक सूचना अधिकारी सुखसागर वारे से अमर्यादित व्यवहार किया।

संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों का कार्य चौबीस घंटे का है। सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह से देर रात तक अपने काम में लगे रहते हैं। गर्मी, सर्दी, बरसात से लेकर होली, दीपावली, तीज, त्यौहार सभी अवकाश के दिनों में भी पूरी निष्ठा और कर्मठता से शासन के प्रचार-प्रसार का काम करते हैं।

जनसंपर्क अधिकारी राज्य सरकार की छवि निर्माण का काम करते हैं। उनसे यह कहना कि वे राज्य सरकार का प्रचार प्रसार न करें और केवल कलेक्टर का ही प्रचार प्रसार करें, यह कतई उचित नहीं है। कलेक्टर सरगुजा का व्यवहार कर्मठ अधिकारियों को हतोत्साहित करने वाला है। संघ ने सीएम बघेल से विभाग के भारसाधक मंत्री होने के नाते संरक्षण मांगते हुए सरगुजा कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Next Story