Begin typing your search above and press return to search.

CG कलेक्टरों का एग्जाम : सुबह से जुटे 33 जिलों के कलेक्टर, दिनभर EVM और VVPAT की ट्रेनिंग, फिर शाम को हुई परीक्षा

2018 के चुनाव में एक कलेक्टर परीक्षा पास नहीं कर पाए थे, इसलिए उन्हें दूसरी बार परीक्षा देनी पड़ी थी, इसलिए परीक्षा के दौरान कलेक्टरों के चेहरे पर तनाव दिख रहा था.

CG कलेक्टरों का एग्जाम : सुबह से जुटे 33 जिलों के कलेक्टर, दिनभर EVM और VVPAT की ट्रेनिंग, फिर शाम को हुई परीक्षा
X
By Manoj Vyas

रायपुर. छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के कलेक्टर यानी जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एक प्रभारी को दिनभर ईवीएम और वीवीपीएटी की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद शाम को सभी की परीक्षा हुई. स्कूल कॉलेज के बच्चों की तरह ही कलेक्टर परीक्षा में बैठे. परीक्षा के दौरान उनके चेहरे पर तनाव देखने को मिला क्योंकि यह परीक्षा पास करने पर ही वे चुनाव कराने के लिए योग्य होंगे. फेल होने की स्थिति में फिर से परीक्षा दिलानी होगी. 2018 के चुनाव में ऐसी स्थिति बनी थी, जब एक कलेक्टर परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो, इसलिए निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी शामिल हुए. इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों के भी आगाज हो गया है. बता दें कि इस साल अक्टूबर नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से सोमवार को न्यू सर्किट हाउस में स्टेट लेवल सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें हर जिले से तीन अधिकारियों को बुलाया गया था. सभी को ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी (First Level Checking) के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में उन्हें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपीएटी से संबंधित प्रशासनिक व तकनीकी प्रकियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और ईसीआईएल, हैदराबाद के अधिकारियों ने ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी के साथ ही ईवीएम की हैंडलिंग और जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बताया. जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और एफएलसी सुपरवाइजर्स को ईवीएम व वीवीपीएटी के साथ इनका व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया.


ईवीएम के तकनीकी पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पात्रा के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं ईवीएम नोडल अधिकारी मस्तु दास व भारत निर्वाचन आयोग के अनुभाग अधिकारी विभोर अग्रवाल ने ईवीएम एवं वीवीपैट के तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited) के उप वरिष्ठ निदेशक पीसी मंडल ने ईवीएम के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने एफएलसी के लिए उपयोग में आने वाले जरूरी उपकरणों और कनेक्टर्स (Connectors) के बारे में भी बताया.

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कार्यशाला में बताया कि राज्य में उपलब्ध कुल एक लाख 27 हजार 444 ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रत्येक जिला मुख्यालय में आगामी 10 जून से 27 जून तक किया जाएगा. आज हुई कार्यशाला में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं एफएलसी पर्यवेक्षकों को एफएलसी की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है, ताकि वे अपना कार्य जिला स्तर पर उत्कृष्ट तरीके से संपादित कर सकें. छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिपिन माझी और डॉ. केआरआर सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल व सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश वर्मा और शारदा अग्रवाल भी कार्यशाला में उपस्थित थीं. केरल के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनीस टी., बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार और झारखंड की विशेष कार्य पदाधिकारी गीता चौबे ने भी कार्यशाला में हिस्सा लिया.


33 जिलों में होगी ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में ईवीएम/वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके लिए इंजीनियरों के 26 दलों का गठन किया गया है. ये दल निर्धारित तिथियों में संबंधित जिलों का भ्रमण कर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एफएलसी सुपरवाइजर्स के सहयोग से एफएलसी की प्रक्रिया पूर्ण करेंगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामनुजगंज, बस्तर, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर, जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले में 10 जून से 27 जून के बीच ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी की जाएगी. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 10 जून से 15 जून, मुंगेली में 16 जून से 23 जून, सक्ती में 10 जून से 17 जून, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 18 जून से 24 जून, कोरिया में 10 जून से 14 जून, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 15 जून से 23 जून, नारायणपुर में 10 जून से 13 जून, सुकमा में 14 जून से 17 जून, दंतेवाड़ा में 18 जून से 22 जून, बीजापुर में 23 जून से 26 जून, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 10 जून से 17 जून तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 18 जून से 23 जून तक एफएलसी की प्रकिया संपादित की जाएगी.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story