CG सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग : छत्तीसगढ़ प्रभारी सेलजा अचानक पहुंची राजधानी, पहले मंत्रियों के साथ मीटिंग, अब सीएम हाउस में मंथन
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की सियासत में मंगलवार को बड़ी हलचल देखने को मिली. प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा आज सुबह अचानक राजधानी पहुंचीं. एक होटल में सैलजा ने मंत्रियों के साथ बातचीत की. इसके बाद सीएम हाउस पहुंची. सीएम हाउस में सीएम भूपेश बघेल के साथ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा चुनिंदा मंत्री ही हैं. इस बैठक को लेकर अचानक हलचल इसलिए भी है, क्योंकि पीसीसी दफ्तर से सैलजा के आने का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ था.
कर्नाटक में कांग्रेस की एकतरफा जीत के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में कांग्रेस की राजनीति और रणनीति में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि कांग्रेस आलाकमान का फोकस फिलहाल कर्नाटक के सीएम पद को लेकर है. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं और कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास में राहुल गांधी भी चर्चा के लिए पहुंचे हैं. ये सारी बातें चल ही रही थी कि प्रदेश प्रभारी सैलजा पहुंच गईं. इसके बाद मंत्रियों के स्तर पर बातचीत का दौर शुरू हुआ, जो सीएम हाउस में हाईलेवल बैठक में तब्दील हो चुका है.
क्या ईडी को लेकर बन रही रणनीति
जानकारों का कहना है कि हाईलेवल मीटिंग के पीछे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी हो सकती है. दरअसल, सीएम बघेल यह आशंका जाहिर कर चुके हैं कि ईडी उन्हें भी घेरने की तैयारी में है. उन्होंने यह भी कहा था कि कर्नाटक चुनाव के बाद यहां भी छापेमारी तेज हो सकती है. ऐसे में प्रदेश प्रभारी सैलजा के साथ संभवत: इन्हीं मुद्दों पर बातचीत चल रही होगी, जिससे कांग्रेस पार्टी अपनी भूमिका तय कर आगे की रणनीति बना सके.