Begin typing your search above and press return to search.

CG News-CM भूपेश ने तहसीलदार को किया सस्पेंड: तालाब का गलत बंटवारा करने की मिली शिकायत, भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने किया निलंबित...

CG News-CM भूपेश ने तहसीलदार को किया सस्पेंड: तालाब का गलत बंटवारा करने की मिली शिकायत, भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने किया निलंबित...
X
By NPG News

रायपुर। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तालाब का गलत बंटवारा करने वाले तहसीलदार की शिकायत आने पर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बसना के तहसीलदार रामप्रसाद बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

दुर्गा मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पांच क्विंटल गोबर बेचा है, 6 महीने से राशि नहीं मिली है। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच कराने निर्देश दिए। विमला पटेल ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट से एक लाख बत्तीस हजार रुपए की आमदनी हुई है, प्रत्येक समूह के सदस्य को दस हजार रुपए मिले हैं।

वहीँ, रतनी बाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका राशन कार्ड नहीं है, बेटों के नाम से है, लेकिन मेरा नहीं बना है, दो-तीन माह से आवेदन दिया है।

इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल राशन कार्ड बनवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात : विधानसभा बसना, ग्राम पिरदा में की गई घोषणाएं

1. पिरदा में महाविद्यालय हेतु नया भवन निर्माण कराया जायेगा।

2. ग्राम पिरदा में उप तहसील खोली जायेगी।

3. ग्राम पंचायत सांकरा एवं पिरदा का नगर पंचायत में उन्नयन किया जायेगा।

4. सांकरा परस्रावानी मार्ग से रिखा दादर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।

5. कुडेकेल नाला में नवीन पुल का निर्माण कराया जायेगा।

6. ग्राम सांकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जायेगा ।

7. नपं बसना में गौरव पथ का निर्माण किया जायेगा।

Next Story