Begin typing your search above and press return to search.

CG बढ़ेगा तापमान : छत्तीसगढ़ में गर्म हवाओं ने झुलसाया, अभी और बढ़ेगी गर्मी, 44 डिग्री से ऊपर जा सकता है पारा

Aaj Ka Mausam, 11 April 2023: देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चक्रवात और द्रोणिका के कारण हो रही बारिश बंद होने के बाद बुधवार को अचानक तेज गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया. राजधानी रायपुर में 40.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, बिलासपुर 40.6 और राजनांदगांव में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड का देखें तो तापमान में अभी और वृद्धि हो सकती है.

चक्रवात और द्रोणिका के कारण इस साल अप्रैल की शुरुआत सामान्य तापमान से हुई. शनि-रविवार को मौसम विभाग ने कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं होने की जानकारी दी. इसके बाद तापमान में वृद्धि शुरू हुई. सोमवार को राजधानी समेत सभी शहरों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. इसके बाद मंगलवार को तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन बुधवार को सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा. गर्म हवा ने लोगों को झुलसाया. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर पश्चिम हो गया है. इसके कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को सारंगढ़ में सर्वाधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं, कवर्धा में न्यूनतम 18.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. अधिकांश शहरों के तापमान में सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिला. राजधानी रायपुर में गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के डाटा पर गौर करें तो अप्रैल महीने में रायपुर में सर्वाधिक 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह बिलासपुर में 45.8, दुर्ग में 45.3, जगदलपुर में 43.3 और अंबिकापुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है. इस लिहाज से देखें तो यदि कोई नया सिस्टम नहीं बनता तो तापमान में अभी वृद्धि होगी.

तीन दिन में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि

शहर – 12 अप्रैल – 11 अप्रैल – 10 अप्रैल

रायपुर – 40.8 – 40.0 – 37.5

बिलासुपर – 40.6 – 39.4 – 36.4

पेंड्रारोड – 38.6 – 37.5 – 35.8

अंबिकापुर – 37.9 – 36.8 – 35.2

जगदलपुर – 38.3 – 38.0 – 35.8

दुर्ग – 39.4 – 37.4 – 36.6

राजनांदगांव – 40.0 – 39.6 – 38.0

Next Story