Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Corona News छत्तीसगढ़ में 7 दिन में 91 से 388 हो गए कोरोना के मरीज, अच्छा यह कि 7 दिन में ठीक हो जा रहे, 10 को मॉक ड्रिल

विशेषज्ञों के मुताबिक जो कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं यानी यह कोरोना की लहर है. ऐसे में सावधानी जरूरी है.

Corona Cases India: फिर डराने लगा कोरोनावायरस, भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,151 नए COVID-19 केस
X
By Manoj Vyas
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्तेभर में कोरोना के केसेस बढ़े हैं. एक हफ्ते में सक्रिय मरीजों की संख्या 91 से 388 हो चुकी है. वहीं, हर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि इसमें संतोषजनक बात यह है कि पॉजिटिव मरीज 7 दिन में ठीक हो जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों, बुजर्गों, गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ पहले से ही सांस की बीमारी, डायबिटीज या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं, राज्य में कोरोना से बचाव के लिए 10 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा, जिससे कि तैयारी को परखा जा सके.
राज्य में मार्च महीने से ही मौसम में बड़ा बदलाव नजर आया है. बारिश और ओले की वजह से तापमान में कमी आई है. हालांकि धूप निकलने पर तेज से तापमान बढ़ जाता है. मौसम में इस उतार-चढ़ाव के कारण स्वाभाविक रूप से सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज बढ़े हैं. इनमें कोरोना के भी मरीज निकल रहे हैं. हफ्तेभर में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी को-मॉर्बिडिटी वाले हैं. राज्य के विशेषज्ञ मानते हैं कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. यानी यह कोरोना स्प्रेड ही है. इस लिहाज से कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है.
छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर एपिडेमिक कंट्रोल डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक केसेस बढ़े हैं, इसलिए जांच में भी तेजी लाई गई है. इस वजह से भी ज्यादा मरीजों की पहचान हो पा रही है. हालांकि मरीज 7 दिन में ठीक हो जा रहे हैं. फिर भी बच्चों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
इस तरह बढ़े मामले
एक अप्रैल – नए केस – 35. कुल सक्रिय मरीज – 91.
दो अप्रैल – नए केस – 22. कुल सक्रिय मरीज – 113.
तीन अप्रैल – नए केस – 47. कुल सक्रिय मरीज – 155.
चार अप्रैल – नए केस – 48. कुल सक्रिय मरीज – 190. मृत्यु – 1.
पांच अप्रैल – नए केस – 59. कुल सक्रिय मरीज – 238.
छह अप्रैल – नए केस – 102. कुल सक्रिय मरीज – 323.
सात अप्रैल – नए केस – 73. कुल सक्रिय मरीज – 388. मृत्यु – 1.
आठ अप्रैल – नए केस – 81. कुल सक्रिय मरीज – 442. मृत्यु – 1.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story