Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार, बलौदाबाजार सबसे गर्म, राजनांदगांव में लू, रायपुर से ज्यादा गर्म बिलासपुर

Aaj Ka Mausam, 11 April 2023: देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया. बलौदाबाजार के अर्जुनी में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. राजनांदगांव में दूसरे दिन भी लू के हालात रहे. यहां सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया. रायपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि बिलासपुर का तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दोनों ही शहरों में तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

राज्य में गर्मी के प्रचंड रूप से जनजीवन पर असर पड़ने लगा है. सुबह से ही सूरज की किरणें अब चुभने लगी है. सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही, सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. राजनांदगांव में लगातार दूसरे दिन सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहा. मौसम विभाग के पैमाने के मुताबिक सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक होने पर लू की स्थिति होती है. इस लिहाज से राजनांदगांव में लगातार दो दिन से लू की स्थिति बनी हुई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं का लगातार आगमन जारी है, जिसके कारण प्रदेश में 19 अप्रैल को प्रदेश के उत्तर और मध्य भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश के दक्षिण भाग में निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त, अपेक्षाकृत ठंडी हवा का आगमन प्रारंभ होने की संभावना है. इसके कारण प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है.

शहर – अधिकतम – न्यूनतम – सामान्य से अंतर

रायपुर – 43.2 – 27.5 – 3-3

माना – 42.4 – 26.7 – 2-2

बिलासपुर – 43.4 – 25.0 – 3-1

पेंड्रारोड – 40.5 – 23.5 – 3-1

अंबिकापुर – 39.8 – 24.0 – 2-3

जगदलपुर – 39.6 – 24.0 – 2-1

दुर्ग – 42.2 – 22.8 – 2 – -2

राजनांदगांव – 43.0 – 24.0 – 6-1

Next Story