रायपुर. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन-चार दिनों तक आंधी-बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. पूर्वानुमान के मुताबिक रायपुर संभाग में आज यानी 29 मई, सरगुजा संभाग में 29 अौर 30 मई, बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में एक जून तक, दुर्ग संभाग में 29 से 31 मई और बस्तर संभाग में एक जून तक बारिश होगी. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तापमान में वृद्धि नहीं होगी.
रायपुर मौसम केंद्र से जारी सूचना के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान के चक्रीय चक्रवाती घेरे से उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश तक विस्तारित है, जो कि मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तेलंगाना और उसके आसपास बना हुआ है, जो कि मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसी तरह उत्तर-दक्षिण एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु पर बना हुआ है, जो कि मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. यानी एक साथ तीन सिस्टम बने हुए हैं.
इसके प्रभाव से रायपुर और उससे लगे कुछ जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. कुछ स्थानों पर गाज गिरने की भी आशंका है. आगे पढ़ें जिलेवार रिपोर्ट...
कब-कहां बारिश का अनुमान
रायपुर संभाग
29 मई को रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद और धमतरी में बारिश हो सकती है.
सरगुजा संभाग
29 व 30 मई को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.
बिलासपुर संभाग
29 व 30 मई को बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसी तरह एक जून को बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा में बारिश का अनुमान है.
दुर्ग संभाग
29 मई को दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसी तरह 31 मई को भी इन जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश का अनुमान है.
बस्तर संभाग
29 व 30 मई को बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में 29 मई से लेकर एक जून तक लगातार कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. नारायणपुर में 29 मई और 31 मई को बारिश हो सकती है.