CG Train Cancellation News : अधोसरंचना विकास कार्यों के कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें निरस्त, 2 होंगी देर से रवाना
बिलासपुर. अधोसरंचना विकास कार्यों के कारण छतीसगढ़ से चलने वाली 7 यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. दो अपने निर्धारित समय से घंटों देर से चलेंगी. वहीं एक ट्रेन अपने निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएगी. देखें लिस्ट...
रद्द होने वाली गाडियां
01. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
02. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18113/18114 टाटानगर –बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
03. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रही.
04. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
01. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना की गयी.
02. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल 03 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना की गयी.
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी
01. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से छूटने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राऊरकेला में समाप्त होगी. इसी रैक को राऊरकेला एवं राजेंद्रनगर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी.