CG पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ : कांकेर के छोटे बेठिया में नक्सलियों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक महिला नक्सली ढेर
Chhattisgarh Police Naxal Encounter
कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई. सोमवार को सुबह 7 बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ और काफी देर तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. नक्सलियों की संख्या 20-25 बताई जा रही है, जो पुलिस के सामने टिक नहीं पाई और मैदान छोड़कर भागना पड़ा. मौके पर पुलिस को एक महिला नक्सली का शव मिला है. ऐसा अनुमान है कि कुछ और नक्सलियों को गोली लगी होगी.
पुलिस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमांडर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रविवार को थाना छोटे बेठिया से Kanker DRG & BSF 132 Batallion की जॉइंट टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुंडा और कालपर की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी.
सोमवार को सुबह करीब 7 बजे बीनागुण्डा के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई. पुलिस टीम पहले से ही मुठभेड़ के लिए तैयार थी. नक्सलियों की ओर से आ रही गोलियों के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं. इसके बाद नक्सली भाग गए. पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो एक महिला नक्सली का शव मिला. साथ ही, एक .303 बोर रायफल बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.