Begin typing your search above and press return to search.

CG पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ : कांकेर के छोटे बेठिया में नक्सलियों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक महिला नक्सली ढेर

CG पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ : कांकेर के छोटे बेठिया में नक्सलियों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक महिला नक्सली ढेर
X
By Manoj Vyas

Chhattisgarh Police Naxal Encounter

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई. सोमवार को सुबह 7 बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ और काफी देर तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. नक्सलियों की संख्या 20-25 बताई जा रही है, जो पुलिस के सामने टिक नहीं पाई और मैदान छोड़कर भागना पड़ा. मौके पर पुलिस को एक महिला नक्सली का शव मिला है. ऐसा अनुमान है कि कुछ और नक्सलियों को गोली लगी होगी.

पुलिस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमांडर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रविवार को थाना छोटे बेठिया से Kanker DRG & BSF 132 Batallion की जॉइंट टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुंडा और कालपर की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी.

सोमवार को सुबह करीब 7 बजे बीनागुण्डा के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई. पुलिस टीम पहले से ही मुठभेड़ के लिए तैयार थी. नक्सलियों की ओर से आ रही गोलियों के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं. इसके बाद नक्सली भाग गए. पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो एक महिला नक्सली का शव मिला. साथ ही, एक .303 बोर रायफल बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story