Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग न्यूज : बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने की फायरिंग, पद्देड़ के पास हुई वारदात

ब्रेकिंग न्यूज : बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने की फायरिंग, पद्देड़ के पास हुई वारदात
X
By NPG News

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की घटना हुई है. जो खबरें हैं, उसके मुताबिक पद्देड़ के पास नक्सलियों ने काफिले पर फायरिंग की है. हालांकि फायरिंग में कोई नुकसान की जानकारी नहीं है. दोपहर बाद पौने तीन बजे यह घटना हुई, जिसमें विधायक और उनके साथ मौजूद लोग बाल-बाल बच गए हैं.

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक पर हमले से हड़कंप की स्थिति है. राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस के आला-अधिकारी भी चौंक गए हैं. इस मामले को इसलिए काफी गंभीर माना जा रहा है कि क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की हत्या हो चुकी है. इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले झीरम घाड़ी में ऐसी घटना हुई थी, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा सहित सुरक्षाकर्मियों व कांग्रेस नेताओं को मिलाकर करीब 32 लोगों की जान चली गई थी.

आज की घटना के संबंध में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 18 अप्रैल को बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी गंगालूर में जनसंपर्क कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात् अपराह्न 4.30 बजे बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचे. विधायक मंडावी, जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधि सकुशल व सुरक्षित जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंच गए हैं. बीजापुर-गंगालूर क्षेत्र में आज सुबह कचलावारी में हुई मुठभेड़ में एक पुरुष माओवादी का शव बरामद किया गया है. जिला बीजापुर अंतर्गत गंगालूर-पदेड़ा मार्ग पर माओवादियों द्वारा किसी प्रकार की घटना घटित करने के संबंध में पुलिस द्वारा तस्दीक की जा रही है.

Next Story