Begin typing your search above and press return to search.

CG में शाह : अमित शाह पहुंचे बस्तर, एंटी नक्सल ऑपरेशन पर अधिकारियों से चर्चा, डीजी बोले – छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खत्म करने की कोशिश

CG में शाह : अमित शाह पहुंचे बस्तर, एंटी नक्सल ऑपरेशन पर अधिकारियों से चर्चा, डीजी बोले – छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खत्म करने की कोशिश
X
By NPG News

जगदलपुर / रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को बीएसएफ के विमान से जगदलपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद शाह हेलिकॉप्टर से करनपुर स्थित सीआरपीएफ के बटालियन पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चर्चा की. उन्होंने आने वाले समय में सीआरपीएफ की रणनीति और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ को-ऑर्डिनेशन पर बात की. अमित शाह ने 2024 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे की बात कही थी, इसलिए उनका बस्तर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वे 25 मार्च का सीआरपीएफ कैम्प में स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.


बिहार और झारखंड में हमने अच्छा काम किया : डीजी

इससे पहले सीआरपीएफ के डीजी एसएल थाओसेन ने सीआरपीएफ कैम्प में मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने बिहार और झारखंड में अच्छा काम किया है. दोनों जगह लगभग नक्सली खत्म हो चुके हैं. दोनों मॉडल राज्य हैं. अब छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने की कोशिश है.


डीजी थाओसेन ने जवानों की शहादत पर कहा कि जहां-जहां चूक हुई है, उससे सीख मिली है. उस पर काम किया गया, जिससे इसे रोका जा सके. छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ को-ऑर्डिनेशन के मामले में उन्हांने कहा कि बेहतर को-ऑर्डिनेशन के साथ हमने काम किया है. अंदरूनी इलाकों में कैम्प स्थापित किए गए हैं. ऑपरेशन के दौरान भी कामयाबी मिली है.

Next Story