Begin typing your search above and press return to search.

CG GOVERNMENT JOB वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 291 पदों के लिए 8 मई से कर सकेंगे आवेदन

CG GOVERNMENT JOB वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 291 पदों के लिए 8 मई से कर सकेंगे आवेदन
X
By Manoj Vyas

रायपुर. सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण का रोड़ा हटने के बाद लगातार नियुक्तियां व वैकेंसी निकलने का दौर जारी है. शिक्षा विभाग के बाद वन विभाग ने वनरक्षक के 291 पदों पर भर्ती निकाली है. कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ के दफ्तर से आज वनरक्षक के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर संभाग के बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, उत्तर बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, वन मंडलों तथा सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जिले एवं कोरबा जिले के कटघोरा कोरबा वन मंडल में वनरक्षक के रिक्त पदों पर पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है.

इन रिक्त पदों पर पूर्व में ही वन विभाग आवेदन आमंत्रित करवा चुका है पर आरक्षण विवाद के चलते भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई थी. अब नए सिरे से आवेदन आमंत्रित कर 8 मई 2023 की दोपहर 12 से 27 मई की रात 11.59 तक आवेदन जमा करवाए जाएंगे. ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन विभागीय वेबसाइट www.cgforest.com में जमा किए जा सकते हैं. रिक्त पदों की जानकारी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन उसकी विधि तथा अन्य संपूर्ण जानकारी विभागीय वेबसाइट www.cgforest.com में उपलब्ध है.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story