Begin typing your search above and press return to search.

CG Board 10th-12th Result 2023 बेटियों ने बढ़ाया मान : दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा संख्या में शामिल हुईं लड़कियां, रिजल्ट में भी आगे

CG Board 10th-12th Result 2023 बेटियों ने बढ़ाया मान : दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा संख्या में शामिल हुईं लड़कियां, रिजल्ट में भी आगे
X
By Manoj Vyas

CG Board 10th 12th Result 2023

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को जारी दसवीं-बारहवीं के नतीजों में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. दोनों बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा है. वहीं, परीक्षा परिणाम में भी छात्राओं ने छात्रों से ज्यादा बेहतर परिणाम हासिल किया है.

आज जारी परीक्षा परिणाम में बारहवीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा. इनमें छात्राओं का परिणाम 83.64 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.36 प्रतिशत रहा. इसी तरह दसवीं का परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा. इसमें छात्राओं का 79.16 प्रतिशत और छात्रों का 70.26 प्रतिशत रहा.

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बोर्ड के नतीजे घोषित किए. इसमें छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. बारहवीं में इस बार 3.28 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. इनमें से 3.23 लाख परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दिलाने वाले छात्रों की संख्या 143919 के मुकाबले छात्राओं की संख्या 179706 रही.

इसी तरह दसवीं के लिए कुल 337569 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था. इसमें 330681 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 152891 छात्रों के मुकाबले 177790 छात्राएं थीं.

बारहवीं की टॉपर छात्राएं

विधि भोंसले, अभिनव हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर रायगढ़, 98.20%

न्यासा देवांगन, जेआर दानी स्कूल रायपुर, 96.60%

रेशम खत्री, रायपुर कॉन्वेंट स्कूल न्यू राजेंद्रनगर रायपुर, 96.60%

दिव्या, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल झलमला, 96.40%

ऋतु बंजारे, स्वामी आत्मानंद स्कूल छुरा गरियाबंद, 96.20%

झरना साहू, वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल दानीपारा रायपुर, 96.20%

कृति अग्रवाल, ग्रीनफील्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल बाराद्वार, 96.20%

प्रिया रोहरा, विजय इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल कोरिया, 96.20%

आंचल कसार, जेएलएम गायत्री विद्या पीठ राजनांदगांव, 96.0%

प्रियल देवांगन, पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल कांकेर, 95.80%

नेहा निषाद, साकेत विद्यालय दलदल सिवनी रायपुर, 95.60%

दिव्या सुनवार, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल डब्ल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर, 95.60%

मुस्कान सिंह, संत ध्यानेश्वर हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर, 95.60%

ख्याति साहू, जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव, 95.60%

श्रेया पांडेय, अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल, नवधा चौक सक्ती जांजगीर चांपा, 95.60%

दीपिका पटेल, गनर्वमेंट हायर सेकंडरी स्कूल कुडेकेला रायगढ़, 95.60%

रानी महान, आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल पुसौर रायगढ़, 95.60%

नंदिनी साहू, भारत माता हायर सेकंडरी टाटीबंध रायपुर, 95.40%

दसवीं की टॉपर छात्राएं

पिंकी यादव, एमएलबी गर्ल्स स्कूल जशपुर नगर, 98.17%

अदिति भगत, जिंदल आदर्श स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 98.00%

रिया हालदार, गवर्नमेंट हाईस्कूल असेबेड़ा कांकेर, 98.0%

भूमि वर्ते, होली क्रॉस हायर सेकंडरी स्कूल कवर्धा, 97.67%

चित्राक्षी साहू, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर, 97.67%

मीनाक्षी साहू, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल दशरंगनगर, 97.50%

आरती चौहान, गवर्नमेंट एमएलबी गर्ल्स स्कूल जशपुरनगर, 97.50%

वंशिका गुप्ता, स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगुजा, 97.50%

सानिया मरकाम, गवर्नमेंट आदर्श गर्ल्स स्कूल दुर्ग, 97.33%

स्मृति साहू, एकलव्य इंग्लिश स्क्ल अर्जुंदा महासमुंद, 97.33%

श्रद्धांशी अग्रवाल, भारत माता स्कूल सरिया रायगढ़, 97.33%

आकांक्षा साहू, गवर्नमेंट एमएलबी हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, 97.33%

बुलबुल यादव, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल कुनकुरी जशपुर, 97.33%

बिंदिया प्रधान, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल महासमुंद, 97.17%

अमीषा पटेल, एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंदा महासमुंद, 97.17%

खुशी पटेल, स्वामी आत्मानंद स्कूल रायगढ़, 97.17%

स्नेहा हालदार, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी कांकेर, 97.17%

रिंकी यादव, गवर्नमेंट एमएलबी हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, 97.17%

स्निग्धा महापात्र, देशबंधु स्कूल रायपुर, 97.0%

चांदनी पटेल, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर, 97.0%

सौम्या सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा जांजगीर, 97.0%

भूमिका कुलमित्र, महाराणा प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल झाफल मुंगेली, 97.0

खेमलता गहरे, न्यू गुरुकुल स्कूल शंकरनगर स्कूल नवागढ़ बेमेतरा, 96.83%

खुशबू गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा, 96.83%

रश्मि प्रधान, केजी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल सरायपाली महासमुंद, 96.83%

संस्थिता कोष्टा, देशबंधु स्कूल रायपुर, 96.83%

पायल यादव, ग्यान शारदा हायर सेकंडरी स्कूल बाराद्वार जांजगीर चांपा, 96.83%

लेखिका उर्वशा, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल मतोली कांकेर, 96.83%


स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता पर सीएम गदगद

सीएम भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है. कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 5 विद्यार्थी शामिल हैं. इसी प्रकार 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10 विद्यार्थी शामिल हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित करते हुए सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

दसवीं में जशपुर के विद्यार्थियों का दबदबा

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन में कुल 48 विद्यार्थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में 30 विद्यार्थी हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल जशपुर के राहुल यादव ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर के सिकंदर यादव ने 98.67 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. 10वीं की मेरिट लिस्ट में ट्राईबल क्षेत्र के 19 विद्यार्थियों में जशपुर के 12, कांकेर के 4, सरगुजा के 2, सूरजपुर के एक विद्यार्थी शामिल है. मेरिट लिस्ट में 28 छात्राएं, 20 छात्र शामिल हैं. इनमें शासकीय स्कूल के 23 और निजी स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है.

12वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में अभिनव व्ही.एम. हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्ती जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल ने 97.40 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 12 की मेरिट लिस्ट में 18 छात्राओं और 12 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। टाईबल क्षेत्र के 2 विद्यार्थियों में एक कांकेर और एक जशपुर का विद्यार्थी शामिल हैं। मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों में 11 शासकीय तथा 19 निजी विद्यालयों के छात्र शामिल हैं.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story