CG भर्तियों में स्थानीय को प्राथमिकता : छत्तीसगढ़ में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में स्थानीय लोगों को विशेष प्राथमिकता देने के लिए सीएम को ज्ञापन
रायपुर. छत्तीसगढ़ में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली भर्तियों में स्थानीय युवाओं को विशेष प्राथमिकता देने के लिए शनिवार को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा. तिवारी ने सीएम से आग्रह किया है कि वे इस संबंध में शीघ्र ही निर्देश जारी करें, जिससे स्थानीय युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके.
राज्य सरकार द्वारा मिशन मोड पर भर्तियां की जा रही है. 19940 पदों पर भर्तियां होनी है. छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भी भर्तियां होनी है. पीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित की जानी है. तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर व्यापमं द्वारा परीक्षा ली जाती है. इसमें सिर्फ स्थानीय निवासियों को ही पात्रता होती है. पीएससी द्वारा परीक्षा लिए जाने के कारण नियमों में संशोधन कर दिया गया. अब दूसरे राज्य के छात्र भी इसमें हिस्सा ले सकते थे. इसे लेकर छात्रों में निराशा देखी गई. माना जा रहा है कि इस मामले में स्थानीय निवासियों को लाभ देने के लिए ही सीएम को पत्र लिखा गया है.