ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में दस लोगों की मौत, मासूम गंभीर; शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक सड़क हादसे में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात दस लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक मासूम गभीर रूप से घायल है. नेशनल हाईवे पर बालोद के पुरूर और चारामा के बीच यह हादसा हुआ. मृतकों में पांच महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक एक परिवार शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था. सभी लोग एक बोलेरो में सवार थे. बालोद गहन के पास बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत हो है. इसमें बोलेरो सवार दस लोगों की मौत हो गई. ये सभी धमतरी जिले के रुद्री थाना अंतर्गत सोरेम गांव के साहू परिवार के लोग हैं, जो शादी में कांकेर के चारामा मरकाटोला जा रहे थे.
खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां गाड़ी में एक मासूम गंभीर स्थिति में जिंदगी और मौत के बीच लड़ते हुए मिली. उसे तत्काल हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया. इस मामले की खबर मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. साथ ही, घायल मासूम के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है.
बोलेरो और ट्रक में इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि एक सवार का सिर धड़ से अलग हो गया. जो बच्ची जीवित बची है, उसे रायपुर रेफर किया गया है.
