Begin typing your search above and press return to search.

CG News-कैबिनेट फोटो: भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, किसानों को 1866 करोड़ की राशि ट्रांसफर

CG News-कैबिनेट फोटो: भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, किसानों को 1866 करोड़ की राशि ट्रांसफर
X
By NPG News

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सारे मंत्री बैठक में मौजूद हैं। कैबिनेट के लिए वैसे तो कुछ खास एजेंडा नहीं है। सामान्य मामले हैं। मगर इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

कैबिनेट की बैठक से पहले स्व मंडावी को श्रद्धांजलि दी गई औऱ दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में मंडावी जी का बड़ा योगदान रहा। एक बहुत अच्छा साथी हमने खोया है।

वहीं सीएम भूपेश ने दीवाली से पहले किसानों क़ो बड़ा उपहार सरकार ने दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को किया 1866 करोड़ रूपये का भुगतान किया।

राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को भुगतान किया।

हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रूपये का ऑनलाइन अंतरण किया।


मुख्यमंत्री ने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर खरीदी की शुरुआत। अरहर एवं उड़द की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रूपए प्रति क्विंटल और मूंग फसल की फसल 7755 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होगी खरीदी।


Next Story