Begin typing your search above and press return to search.
नई दिल्ली / रायपुर. छत्तीसगढ़ में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में आने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए प्रवक्ता पवन खेरा को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. असम पुलिस को इस मामले में बड़ा झटका लगा है. खेरा को आज दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से उतारा गया. इसके बाद केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सूरजेवाला सहित बाकी नेता भी उतर गए और हवाई पट्टी पर ही प्लेन के पास धरने पर बैठ गए. इसके बाद खेरा को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. इस मामले में कांग्रेस ने तत्काल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की बेंच ने उन्हें अंतरिम जमानत देने का फैसला लिया है.
Next Story