रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीजेपी नेता ने खुदकुशी कर ली। मृतक नेता का नाम विक्रम धुर्वे था और बालोद जिला के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष व चिखलाकसा नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि थे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार को बीजेपी नेता विक्रम धुर्वे का शव घर के कमरे में मिला था। पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। शव को कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेेजा गया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।
शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि उन्हें किसी से कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन वे काफी परेशान हैं और जीना नहीं चाहते हैं। वे अपने आप से परेशान हैं, उन्हें किसी ने परेशान नहीं किया है। मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार उनके भाई और गांव वाले मिलकर करें। फिलहाल युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की यह अभी स्पश्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बीजेपी नेता का उनकी पत्नी के साथ आठ साल पहले ही तलाक हो चुका था। वो बालोद क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी थे।