Begin typing your search above and press return to search.

भेंट मुलाकात 2.0: सीएम भूपेश एक सितंबर को रायगढ़ से करेंगे भेंट मुलाकात के दूसरे चरण का आगाज, इन गांवों में जा सकते हैं...

पहले चरण में सीएम भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।

भेंट मुलाकात 2.0: सीएम भूपेश एक सितंबर को रायगढ़ से करेंगे भेंट मुलाकात के दूसरे चरण का आगाज, इन गांवों में जा सकते हैं...
X
By NPG News

रायपुर। राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए सीएम भूपेश बघेल फिर से भेंट मुलाकात करने निकलेंगे। भेंट मुलाकात 2.0 की शुरुआत एक सितंबर से होने की तैयारी है। सीएम सचिवालय ने जो कार्यक्रम तय किया है, उसके मुताबिक एक सितंबर को सीएम रायगढ़ से दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पुसौर ब्लॉक के नवापारा, रायगढ़ ब्लॉक के लोइंग और रायगढ़ शहर में लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद 2 सितंबर को अधिकारियों की बैठक लेने के बाद रायपुर लौट आएंगे।

बारिश के कारण रोका गया था पहला चरण

भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत बलरामपुर जिले से हुई थी। इसमें सीएम ने जिस अंदाज में लोगों के साथ संवाद किया, उसका लोगों में बढ़िया रुझान देखने को मिला। जिले के बजाय सीएम ने एक विधानसभा में तीन गांवों का दौरा करने का निर्णय लिया। इस वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों का फीडबैक मिल रहा था। इसके अलावा रात्रि विश्राम के दौरान कार्यकर्ताओं से भी वन टू वन बातचीत कर संगठन की स्थिति का जायजा ले रहे थे।

Next Story