Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबर: बलौदाबाजार हादसे में मृतकों के परिजन को दो लाख की मदद, घायलों को 50 हजार

बड़ी खबर: बलौदाबाजार हादसे में मृतकों के परिजन को दो लाख की मदद, घायलों को 50 हजार
X
By NPG News

रायपुर. बलौदाबाजार जिले में गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज और मृतकों के परिजन को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि गुरुवार की देर रात बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के खमरिया गांव के पास ट्रक और पिकअप में भिड़ंत से 11 लोगों की मौत हो गई. इनमें 7 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे. देर रात वे लौट रहे थे, तभी खमरिया में डीपीएस स्कूल के पास पिकअप को ट्रक ने टक्कर मारी. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए.

Next Story