Begin typing your search above and press return to search.

CG News-आरक्षण पर राजभवन के सवाल और CM का जवाब: सीएम भूपेश ने पूछा, विधिक सलाहकार विधानसभा से बड़ा कैसे? बिल रोकने से छात्रों का बड़ा नुकसान

NPG News

CG News-आरक्षण पर राजभवन के सवाल और CM का जवाब: सीएम भूपेश ने पूछा, विधिक सलाहकार विधानसभा से बड़ा कैसे? बिल रोकने से छात्रों का बड़ा नुकसान
X
By NPG News

NPG न्यूज

बेमेतरा। आरक्षण पर राजभवन के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए आरक्षण को लेकर प्रश्न पर कहा कि न्यायपालिका, विधायिका सभी के अधिकार क्षेत्र संविधान में स्पष्ट हैं।

विधानसभा पौने तीन करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करती है।

क्या विधिक सलाहकार विधानसभा से बड़ा हो गया है।

जो विधानसभा में पारित हो गया, फिर सवाल क्यों।

जो सवाल पूछे गए हमने जवाब दिए, फिर पूछेंगे, फिर जवाब दे देंगे।

इससे जो विलंब हो रहा है उससे छात्रों को बड़ा नुकसान हो रहा है।

इसकी वजह से सभी को आरक्षण का नुकसान हो रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने संविधान में जो बिल प्रस्तुत किया, उसमें पूर्व में भारत सरकार की सिफारिश थी, उसे अमल में लाया गया।

इसमें सवाल पूछने का अधिकार ही नहीं था, फिर भी हमने जवाब दिया।

हेड काउंट के आधार पर हमने आरक्षण दिया।

उस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

जो काम न्यायपालिका का है वो राजभवन की ओर से हो रहा है।

उन्होंने जो भी प्रोसेस कहा, हमने आरक्षण के लिए सब किया।

हमने संवैधानिक व्यवस्था से बाहर जाकर कुछ नहीं किया।

Next Story