Begin typing your search above and press return to search.

आकर्षि की दूसरी जीत: कॉमनवेल्थ गेम्स में छत्तीसगढ़ की बेटी की शानदार दूसरी जीत, साउथ अफ्रीका की योहानिता को हराया

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षि ने श्रीलंका की सुहासिनी को हराकर शानदार डेब्यू किया था।

आकर्षि की दूसरी जीत: कॉमनवेल्थ गेम्स में छत्तीसगढ़ की बेटी की शानदार दूसरी जीत, साउथ अफ्रीका की योहानिता को हराया
X
By NPG News

रायपुर। कामनवेल्थ गेम्स में छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप का शानदार प्रदर्शन जारी है। अपने दूसरे मैच में आकर्षि ने साउथ अफ्रीका की योहानिता शॉल्ट्ज को हराकर टीम को सेमी फाइनल में पहुंचा दिया।

बैडमिंटन वुमंस सिंगल्स के मैच में रविवार रात को हुए मैच में आकर्षि की भिड़ंत योहानिता से हुई। आकर्षि ने अपने चिर परिचित अंदाज में आक्रामक ढंग से खेल शुरू किया। हालांकि योहानिता ने भी दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और पहले सेट में आकर्षि 21-11 से आगे हो गई।


दूसरे राउंड में योहानिता ने लगातार आक्रमण किया। कई अच्छे और आक्रामक शॉट्स दिए, लेकिन आकर्षि ने धैर्य नहीं खोया और पूरी दृढ़ता से जवाब देती रही। एक समय के लिए ऐसा लगा कि योहानिता दूसरे सेट में आगे बढ़ जाएगी, लेकिन आकर्षि ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 21-16 अंकों के साथ बाजी मार ली।

आकर्षि के अलावा बैडमिंटन मिक्स्ड टीम के क्वार्टर फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल की। अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने डिएड्रे जॉर्डन और जैरेड एलियट की जोड़ी को पहले मैच में हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 10 लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 355 केडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से आसानी से हरा दिया।


इससे पहले अपने पहले मैच में आकर्षि ने श्रीलंका की विदारा सुहासनी को 21-3, 21-9 से मात दी थी। कॉमनवेल्थ में आकर्षि का यह पहला मैच था। पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दोनों ही सेट में आकर्षि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकन खिलाड़ी को उबरने नहीं दिया। आकर्षि ने पहले सेट में ही 21-3 से निर्णायक बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे सेट में बिना कोई चूक किए 21-9 से सुहासनी को पीछे छोड़ दिया। इस तरह अपने पहले ही मैच में जबर्दस्त छाप छोड़ी है।


2019 से नंबर-1: 50 गोल्ड, 22 सिल्वर और 15 ब्रांज जीत चुकी है आकर्षि

छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि वह अब तक 50 गोल्ड के साथ-साथ 22 सिल्वर और 15 ब्रांज मैडल जीत चुकी हैं। जल्द ही वे साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को टक्कर देने की तैयारी में हैं। साइना नेहवाल को हराने वाली मालविका बंसोड़ को भी आकर्षि हरा चुकी हैं। आकर्षि ने भारतीय टीम के कोच संजय मिश्रा के बाद पुलेला गोपीचंद एकेडमी में ट्रेनिंग ली थी। फिलहाल हैदराबाद में सुचित्रा एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। पीवी सिंधु भी यहां से ट्रेनिंग ले रही हैं।

महज 9 साल की उम्र में बैडमिंटन थामने वाली आकर्षि ने छत्तीसगढ़ के लिए जूनियर व सीनियर कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर के खिताब जीते हैं। गर्ल्स सिंगल्स कैटेगरी में एक बार अंडर-15, दो बार अंडर-17 और एक बार अंडर-19 नेशनल चैंपियन रही है। 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल्ड जीता। 16 साल की उम्र में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल हासिल किया।

वुमंस सिंगल्स में आकर्षि 2019 से नंबर-1 खिलाड़ी है। आकर्षि की वर्ल्ड रैंकिंग 57 है। जकार्ता में 2018 में आयोजित एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में गाल्ड हासिल किया। 2021 में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीता था। साथ ही, बहरीन में आयोजित इंटरनेशनल चैलेंज में छत्तीसगढ़ के लिए ब्रांज मैडल जीता था।

Next Story