Begin typing your search above and press return to search.

CG News 500 से ज्यादा SI-TI की लिस्ट: चुनावी साल से पहले PHQ ने शुरू की कवायद, तैयार हो रही 3 साल से जमे अधिकारियों की लिस्ट

CG News 500 से ज्यादा SI-TI की लिस्ट: चुनावी साल से पहले PHQ ने शुरू की कवायद, तैयार हो रही 3 साल से जमे अधिकारियों की लिस्ट
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने तीन साल से जमे सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। इनकी संख्या 50-100 नहीं, बल्कि 500 से ज्यादा बताई जा रही है। सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोशन की भी प्रक्रिया चल रही है, इसलिए संभव है कि नए साल में थोक में तबादलों की सूची जारी होगी।

पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के ट्रांसफर की एक टेंटेटिव लिस्ट बनाई जा चुकी है। इसे जारी करने की तैयारी थी, लेकिन 85 सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन की फाइल चल रही है। इसमें 2013 बैच के सबसे ज्यादा सब इंस्पेक्टर हैं। इसके अलावा कुछ सीनियर बैच के भी हैं, जिनका प्रमोशन नहीं हो पाया है। सब इंस्पेक्टर के रूप में ट्रांसफर के बाद प्रमोशन की स्थिति में अव्यवस्था होगी, इसलिए देरी की जा रही है।

इसी तरह हाल ही में इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर प्रमोशन हुए हैं। इनमें से अधिकांश अभी अपनी वर्तमान पदस्थापना में ही काम कर रहे हैं। इनके स्थान पर नई पोस्टिंग होनी है। साथ ही, डीएसपी को भी पोस्टिंग दी जानी है। इसे देखते हुए ट्रांसफर लिस्ट जारी नहीं की गई है। अब नए साल में ही बड़ी संख्या में तबादले किए जाएंगे।

नए जिलों के मुताबिक सेटअप बढ़ाने कोशिश

पिछले चार सालों में पांच नए जिले बने हैं। इस बीच नए थाने-चौकियों की जरूरत होगी। ऐसे में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन के लिए वर्तमान में जितने पदों की स्वीकृति है, उसके बढ़ने की भी बातें आ रही हैं। चुनावी साल होने के कारण भी पोस्टिंग में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि हर जिले में पुराने और अनुभवी अधिकारियों को भेजा जाए।

Next Story