CG-नग्न प्रदर्शन मामला: प्रदर्शनकारियों को कोर्ट से झटका, अभी रहना होगा जेल में, जानिए
CG naked demonstration case,
रायपुर। राजधानी में नग्न प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सभी प्रदर्शनकारियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
मालूम हो कि 18 जुलाई को 29 युवकों ने फर्जी जाती प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले 267 लोगों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजधानी में नग्न प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मामले में विधानसभा रोड, आमा सिवनी मोड़ के पास से 29 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा था।
पुलिस ने युवकों के खिलाफ थाना विधानसभा में धारा 146,147, 353, 332, 294 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। प्रदर्शनकारियों के द्वारा जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी। आज इस मामले में सुनवाई करते हुए रायपुर जिला कोर्ट ने जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।
Inside Story: नग्न प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले युवक का भाई अपर कलेक्टर, सभी हत्या, लूट, धोखाधड़ी के आरोपी, बिलासपुर से ऐसे पहुंचे राजधानी
रायपुर। राजधानी में 18 जुलाई को विधानसभा सत्र के पहले ही दिन एक ऐसा प्रदर्शन हुआ, जो अब पूरे छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। दरसअल, 29 प्रदर्शनकारियों ने फर्जी जाती प्रमाण पत्र के सहारे 267 लोगों के द्वारा नौकरी करने वालों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नग्न प्रदर्शन राजधानी में किया। मामले में पुलिस ने सभी 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...
रायपुर नग्न प्रदर्शन: 29 को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अश्लीलता फैलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई...
रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान 18 जुलाई को फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे 267 लोगों के द्वारा नौकरी करने वालों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नग्न प्रदर्शन करने लगे। आमा सिवनी मोड़ के पास विधानसभा रोड में नग्न प्रदर्शन करने आये प्रदर्शनकारियों को ड्यूटी में तैनात पुलिस बल के द्वारा रोकने काफी प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी बातों को ना मानकर उग्र हो गये। अश्लील अवैधानिक प्रदर्शन को रोकने हेतु पुलिस बल द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया जिस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई। पढ़ें पूरी खबर...