Begin typing your search above and press return to search.

CG हर गांव में लगेगा मोबाइल टॉवर: केंद्रीय संचार राज्यमंत्री ने कहा- एक टॉवर लगाने में एक करोड़ भी खर्च आएगा तो लगाएंगे

केंद्रीय राज्यमंत्री का भाजपाइयों ने किया स्वागत, कई कार्यक्रमों में शामिल हुए

CG हर गांव में लगेगा मोबाइल टॉवर: केंद्रीय संचार राज्यमंत्री ने कहा- एक टॉवर लगाने में एक करोड़ भी खर्च आएगा तो लगाएंगे
X
By NPG News

जगदलपुर, 19 अप्रैल 2022। बस्तर के गांव-गांव में मोबाइल टॉवर लगेगा। हर गांव नेटवर्क से जुड़ेगा। भले ही एक टॉवर के पीछे एक करोड़ का खर्च आए। यह कहना है केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान का। भाजपा के समरसता पखवाड़े के अंतर्गत चौहान बस्तर दौरे पर हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिले के 51 गांव ऐसे हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इन गांवों पर ध्यान केंद्रित कर मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। लोग कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार भी पहुंच सकेगा। इस संबंध में रणनीति बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

भाजपाइयों ने किया स्वागत, स्वच्छता सैनिकों का किया सम्मान


केंद्रीय राज्यमंत्री ने दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्वच्छता सैनिक सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। मीडिया से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब बीएसएनएल (BSNL) नेटवर्क भी फायदे में है। भारत में बनाए गए 4G नेटवर्क को अब देश के अलग-अलग कोने तक पहुंचाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि बीएसएनएल की स्थिति बिगड़ गई थी, लेकिन अब कुछ सालों में कंपनी फायदे में चल रही है।

Next Story