CG में अक्षय कुमार: इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय, 4 दिनों तक होगी शूटिंग...

रायपुर। सोरारई पोटरु फ़िल्म की शूटिंग को लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला पहुंचे। अक्षय की आने वाली एक फिल्म की शूटिंग 4 दिनों तक रायगढ़ में होनी है। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी है। वो जिंदल गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। इससे पहले बीते शुक्रवार को ही 40 लोगों की एक टीम भी पहुंची है। सभी टीम के सदस्य होटल अंस में रुके होने की सूचना है।
बता दें, अक्षय की फ़िल्म सोरारई पोटरु की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है, जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। उनका मकसद आम आदमी को भी हवाई यात्रा का अनुभव कराना था। उनकी सोच थी कि एयर टिकट की कीमत आम आदमी के बजट में हो। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी रीमेक में उनकी जगह अक्षय कुमार ये किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों और आम लोगों को भी लिया गया है।
वहीँ अक्षय कुमार के रायगढ़ आने के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में होटल पहुंचाया गया। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी पहल से ही चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। फ़िल्म की शूटिंग के बाद अक्षय कुमार के रायपुर आने की भी चर्चाएं चल रही है। फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता डिटेल सामने नहीं आई है।
फिल्म सोरारई पोटरु फिल्म के हिंदी रीमेक के कुछ दृश्यों को मुंबई में भी शूट किया गया है। वहीं फिल्म के दृश्य मूल फिल्म की तरह ही एयरस्ट्रिप पर फिल्माए जाएंगे। कुछ सीन जेएसपीएल रोड पर भी शूट किए जा सकते हैं। रीमेक के निर्देशन की कमान भी मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही संभाल रही है।