Begin typing your search above and press return to search.

CG- जॉब: बड़े पैमाने पर मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर और जगदलपुर में होगी भर्ती...10वीं पास करें आवेदन

CG- जॉब: बड़े पैमाने पर मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर और जगदलपुर में होगी भर्ती...10वीं पास करें आवेदन
X
By NPG News

रायपुर 26 फरवरी 2022. संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कृषि उपज मंडी परिसर, मुंगेली में 04 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में निजी नियोजक मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, गुडगांव (हरियाणा राज्य) के द्वारा ऑटोमोबाइल मैनुफेच्चरिंग टेक्नीशियन के 200 पदों पर केवल पुरूष आवेदकों के लिए भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण और आयुसीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है। नियुक्ति उपरांत वेतनमान 13000 रूपये प्रतिमाह देय होगा। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक समस्त बायोडाटा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।

जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में वृहत पैमाने पर प्लेसमेंट, रोजगार कैम्प का आयोजन 2 एवं 3 मार्च को किया जाएगा। जिसमें कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरा जशपुर द्वारा राजनांदगांव जिले में विभिन्न पदों की भर्ती की जाएगी। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। ध्यान रहे सुरक्षा जवान, सुपरवाईजर हेतु निर्धारित एवं एकरूपता के लिए वर्दी का क्रय किए जाने के लिए नियोजक द्वारा 350 रूपए प्रति आवेदकों से मांग की गई है। जिसे क्रय किए जाने के लिए शुल्क साथ लाने कहा गया है। सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण-पत्र एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 66 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 2 मार्च 2022 को किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जषपुर के संस्था राजकुमार ग्लोबल सिटी निधि लिमिटेड के द्वारा ब्लॉक कॉर्डिनेटर के 6 पद एवं बीसी प्वाइंट के 60 पद हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता ब्लॉक कॉर्डिनेटर हेतु स्नातक एवं पीजीडीसीए तथा बीसी प्वाइंट हेतु 12वीं उतीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी 02 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे अपना मूल दस्तावेज के साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

जगदलपुर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल द्वारा 25 फरवरी से 4 मार्च 2022 तक जिले के सभी जनपद पंचायतों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एसआईएस इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के कुल पद 550 हेतु चयन किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा जवान के 450 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 80 पद एवं भर्ती अधिकारी के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत बकावंड में 25 फरवरी 2022 को एवं जनपद पंचायत बस्तर 26 फरवरी 2022 को प्रातः 11 से संध्या 4 बजे तक सुरक्षा जवान हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, जनपद पंचयात लोहणडीगुड़ा 28 फरवरी 2022 को प्रातः 11 से संध्या 4 बजे तक सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु योग्यता 12वीं पास उत्तीर्ण, जनपद पंचायत तोकापाल 01 मार्च 2022 प्रातः 11 से संध्या 4 बजे तक भर्ती अधिकारी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, कम्प्यूटर डिप्लोमा एवं एनसीसी प्रमाण पत्र, जनपद पंचायत बास्तानार में 02 मार्च 2022 एवं जनपद पंचायत दरभा में 03 मार्च 2022 को प्रातः 11 से संध्या 4 बजे तक एनसीसी ''सी'' सर्टिफिकेट योग्यताधारीी आवेदक को प्राथमिकता दिया जाएगा साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में 04 मार्च 2022 को प्रातः 11 से संध्या 4 बजे तक ऊँचाई 168 सेंमी. शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


Next Story