Begin typing your search above and press return to search.

CG-Indigo News: इंडिगो में बम: प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग, अफवाह फैलाने वाला आरोपी गया जेल...

CG-Indigo News: इंडिगो में बम: प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग, अफवाह फैलाने वाला आरोपी गया जेल...

CG-Indigo News: इंडिगो में बम: प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग, अफवाह फैलाने वाला आरोपी गया जेल...
X
By Sandeep Kumar

CG-Indigo News: रायपुर। इंडिगो फ्लाईट में बम की अपवाह फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी ने आज सुबह नागपुर कोलकाता इंडिगो में बम होने की अपवाह फैलाई थी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट में करवाई गई थी। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, आज रायपुर में 8.40 बजे नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि बताया कि सुबह ए0टी0सी (एयर ट्राफिक कंन्ट्रोल) के जरिये सूचना मिली कि इंडिगो फ्लाईट संख्या 6E.812 विमान जो नागपुर से कलकत्ता के लिये विमान भरा था जिसमें एक यात्री अनिमेष मंडल के द्वारा विमान के अंदर मुख्य केबिन क्रू के सदस्य को विमान मे बम होने की सूचना प्राप्त हुई। विमान में 187 यात्री सहित 6 क्रू सदस्य थे। सूचना मिलने पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर मे करवाकर नियमानुसार सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सम्पूर्ण चेक किया गया।

सीएसपी लम्बोदर पटेल और टीआई भावेश गौतम ने बताया कि चेकिंग पर वायुयान/यात्री/सामानों मे कोई विस्फोटक/संदिग्ध वस्तु का होना नही पाया गया। यात्री द्वारा विमान मे ’’विस्फोटक सामग्री और फ्लाईट क्रैश हो जाने‘‘ की गलत सूचना दिया कि सूचक की लिखित शिकायत आवेदन पर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 351(4) भारतीय न्याय संहिता एवं नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुध्द गैर कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 की धारा 3(1), (घ) का कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। आरोपी नागपुर का रहने वाला है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story