Begin typing your search above and press return to search.

CG IAS Conclave 2023: छत्तीसगढ में 3 दिवसीय आईएएस कॉन्क्लेव प्रारंभ, दूसरे दिन आज होंगे कई कार्यक्रम

CG IAS Conclave 2023: छत्तीसगढ में 3 दिवसीय आईएएस कॉन्क्लेव प्रारंभ, दूसरे दिन आज होंगे कई कार्यक्रम
X
By yogeshwari varma

CG IAS Conclave 2023 : रायपुर। राजधानी रायपुर के मे फेयर होटल में कल शाम से तीन दिवसीय आईएएस कॉन्क्लेव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठतम सदस्यों की पत्निओ ने किया। इनमें ऋतु जैन, आभा सिंह, इंदिरा मिश्रा, रेखा सिंह एवं राजलक्ष्मी पिंगुआ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यालय में निवासरत सेवानिवृत अधिकारी, रायपुर में पदस्थ समस्त अधिकारी एवं सभी ज़िलों के कलेक्टर CEO एवं अन्य मैदानी अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे।


तीन दिन चलने वाले इस कांक्लेव में पहले दिन प्रदेश के समस्त आईएएस अधिकारी अपने परिवार के साथ सम्मलित हुए। कांक्लेव में नये व प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का परिचय करवाया गया।

कांक्लेव के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें विशेष रूप से अधिकारियों ने कुछ खेलों में हिस्सा लिया जिसके साथ ही संगीत व बैंड का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ व एसोसिएशन के सचिव प्रसन्ना आर उपस्थित थे।


Next Story