CG Home Theater Blast-कवर्धा होम थिएटर ब्लास्टः शादी के मात्र 2 दिन में उजड़ गया सुहाग, दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल
CG Home Theater Blast-रायपुर। कवर्धा में होम थिएटर ब्लास्ट की घटना ने एक साथ दो परिवार को तबाह कर दिया। शादी को दो दिन ही हुए थे और दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि उसका सुहाग उजड़ गया। इस घटना के बाद पत्नी का विलाप देखकर गांव के लोगों की आंखे भी नम हो गईं। गनिमत ये रही कि दुल्हन शादी के बाद ससुराल चले गई थी, इस वजह से वो हादसे का शिकार होने से बच गई। हालांकि दूल्हे और उसके भाई की इस घटना में मौत हो गई।
दरअसल, कवर्धा जिले के रेंगाखार के चमारी गांव में हिमेंद्र मेरावी की शादी 30 मार्च को ग्राम अंजना निवासी युवती से हुई थी। 31 तारीख को दूल्हे के घर रिसेप्शन था। शुक्रवार को विवाह का कार्यक्रम होने के बाद 1 अप्रैल को दुल्हन अपने परिवार वालो के साथ मायके आ गई थी। 3 अप्रैल की सुबह साढ़े 11 बजे दहेज में मिले तोहफे को नवविवाहित हिमेंद्र मेरावी अपने भाई राजकुमार मेरावी और चार अन्य के साथ चेक कर रहा था। इस दौरान उनकी नजर दहेज में मिले एक होम थिएटर पर पड़ी। सोनी कंपनी के होम थिएटर को जैसे ही बाॅक्स से खोलकर ट्राई कर ही रहे थे कि इस दौरान एक जोरदार धमका हो गया। धमका इतना जबरदस्त था कि मकान के परखच्चे उड़ गये और छत पूरी तरह तहस-नहस हो गई। ब्लास्ट के बाद उसमें से उठा धुआं और धूल आसमान में उड़ने लगे।
इधर जैसे ही धमके की आवाज लोगों को सुनाई तो सभी दौड़कर मौके पर पहुंचे। घर का सामान पूरा बिखरा हुआ था और उजड़े हुए कमरे में हिमेंद्र, राजकुमार, सूरज मेरावी, शिवकुमार, दीपक और डेढ़ साल का सौरभ झुलसे हुये हालत में नीचे पड़े मिले। घटना का मंजर देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नवविवाहित हिमेंद्र की मौत हो चुकी थी। पांच अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान राजकुमार की भी मौत हो गई।
घटना जिस क्षेत्र में हुई है वो इलाका नक्सल प्रभावित है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओ से जोड़कर मामले की जांच कर रही है और होम थिएटर देने वाले व्यक्ति की तलाश भी की जा रही है। नीचे देखें वीडियो...