Begin typing your search above and press return to search.

CG-HOLYDAY 2022: इस साल आधा दर्जन से अधिक छुट्टियां रविवार को, सरकारी मुलाजिमों को हो सकती है मायूसी, देखिए राजपत्र में डिटेल...

CG-HOLYDAY 2022: इस साल आधा दर्जन से अधिक छुट्टियां रविवार को, सरकारी मुलाजिमों को हो सकती है मायूसी, देखिए राजपत्र में डिटेल...
X
By NPG News

रायपुर, 11 जनवरी 2022। इस साल 7 छुट्टियां रविवार को पड़ने की वजह से सरकारी मुलाजिमों को मायूसी हो सकती है। इनमें गांधी जयंती, बकरीद, छठ और क्रिसमस भी शामिल है। सात में चार सार्वजनिक छुट्टियां हैं। सार्वजनिक छुट्टियों में बैंक और ट्रेजरी भी बंद रहते हैं। वैसे, साल में तीन ऐच्छिक अवकाश लेने की पात्रता होती है। इस बार ऐच्छिक अवकाशों के लिए 54 ऐच्छिक छुट्टियां लिस्टेड की गई हैं। इनमें भी चार रविवार पड़ रहा है।























Next Story