CG हड़ताल ब्रेकिंग न्यूज: कर्मचारी नेता के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में FIR, कर्मचारियों को धमकाने और CM को मारने का वीडियो... कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई FIR
CG हड़ताल ब्रेकिंग न्यूज: कर्मचारी नेता के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में FIR, कर्मचारियों को धमकाने और CM को मारने का वीडियो, कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई FIRरायपुर। कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में कर्मचारी नेता विजय झां के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। दरअसल सोशल मीडिया में कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर विजय झा ने काम पर जाने वाले कर्मचारियों को धमकी दी थी, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कांग्रेस नेता व कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने विजय झा के खिलाफ धारा 504 ,505 (1)ख ,505(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
सन्नी अग्रवाल के दवारा थाने में दी शिकायत के मुताबिक, '' निवेदन है कि किसी संगठन द्वारा सोशल मीडिया व्हाटसएप ग्रुप मे एक वीडियो वायरल हो रहा है। मैने विडियो को देखा तो विजय झा जो कि तृतीय वर्ग अधिकारी / कर्मचारी संगठन का लीडर रहा है एवं हाल ही मे सेवा निवृत्त हुआ के द्वारा कर्मचारियो के आंदोलन को लेकर शासकीय कार्यालयो मे कोई भी कर्मचारी के द्वारा कार्य करते दिखने पर उसे मारने की बात कही गई है । व्हाटसएप मे वायरल वीडियो क्लिप मे विजय झा द्वारा कहा जा रहा है कि जो अधिकारी कर्मचारी काम करते पाया जायेगा मुख्यमंत्री को बाद मे मारेगे पहले उसको मारेगे । इस विडियो से स्पष्ट है कि उस व्यक्ति के द्वारा प्रदेश मे कर्मचारी / अधिकारी संगठन को डरा धमकाकर उनमे वैमनस्य एवं शत्रुता की भावना पैदा की जा रही है । साथ ही छत्तीसगढ शासन के कार्यरत शासकीय अधिकारी / कर्मचारियो मे भय का माहौल पैदा कर पूरे राज्य मे लोक शांति खराब करने का उत्प्रेरण किया जा रहा है । विजय झा के इस कृत्य से आम जनता मे आक्रोश व्याप्त है , जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की पूरी संभावना है । अत: थाना प्रभारी से निवेदन है कि विजय झा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।'' देखें नीचे वीडियो...
वीडियो: कर्मचारी नेता की फिसली जुबान...कहा - 29 को जो अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में नहीं रहेंगे उन्हें मारेंगे..
29 जून की NPG की पोस्ट I केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर आज यानी 29 जून को छत्तीसगढ़ के चार लाख से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ऐसे समय में एक कर्मचारी नेता का वीडियो वायरल है, जिसमें वे अधिकारी कर्मचारियों के संबंध में आपत्तिजनक बात कह रहे हैं। वीडियो एक दो दिन पुराना होने की बात सामने आ रही है, जिसमें कर्मचारी नेता 29 जून की हड़ताल में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को शामिल होने के लिए जनसंपर्क करने गए थे।
इसी दौरान कर्मचारी नेता की जुबान फिसली और उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे उन्हें मारेंगे। हालाकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि एनपीजी नहीं करता।
बता दें कि केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग पर पहली बार बड़ा आंदोलन हो रहा है, जिसमें प्रदेशभर के अधिकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। इसमें शिक्षक, लिपिक सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।