Begin typing your search above and press return to search.

CG-सरकारी नौकरी ब्रेकिंग: लोक सेवा आयोग ने जारी की पीएससी 2021 के लिये 177 पदों पर भर्ती का विज्ञापन...13 फरवरी को होगी परीक्षा, सबसे अधिक DSP व नायब तहसीलदार के हैं पद

CG-सरकारी नौकरी ब्रेकिंग: लोक सेवा आयोग ने जारी की पीएससी 2021 के लिये 177 पदों पर भर्ती का विज्ञापन...13 फरवरी को होगी परीक्षा, सबसे अधिक DSP  व नायब तहसीलदार के हैं पद
X
By NPG News

रायपुर 26 नवम्बर 2021। लोक सेवा आयोग ने आज संविधान दिवस को राज्य सिविल सेवा के 177 पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है। एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक परीक्षार्थी अपना परीक्षा फार्म आयोग की वेबसाइट में भर सकते हैं। प्रारम्भिक परीक्षा राज्य के 17 जिला मुख्यालयो में दिनांक 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस बार विज्ञापित पदों में डिप्टी कलेक्टर के लिये 15 पद ही है। सबसे अधिक पद डीएसपी व नायब तहसीलदार के है। दोनो पदों के लिए 30,30 पद की वेकेंसी निकाली गई है। इसके बाद सहायक जेल अधीक्षक के लिये 17 पद निकले है। हालांकि अन्य विभागों से रिक्त पदों की जानकारी सम्बंधित प्रस्ताव आने पर पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।




Next Story