Begin typing your search above and press return to search.

CG को मिलीं एक और IAS: गुजरात से कैडर चेंज कर आ रहीं महिला आईएएस, पति छत्तीसगढ़ में हैं आईपीएस

डॉक्टर बनने के बाद सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया और फर्स्ट अटेम्प्ट में ही बनीं आईएएस

CG को मिलीं एक और IAS: गुजरात से कैडर चेंज कर आ रहीं महिला आईएएस, पति छत्तीसगढ़ में हैं आईपीएस
X
By NPG News

बिलासपुर, 27 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ को एक और महिला आईएएस मिली है। गुजरात से महिला आईएएस कैडर चेंज कर छतीसगढ़ आ रहीं हैं। पति छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस हैं। इस आधार पर कैडर चेंज हुआ है। आईएएस डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो मूलतः रांची की रहने वाली हैं। वहीं से स्कूलिंग और राजेन्द्र मेडिकल कालेज( रिम्स) से एमबीबीएस पूरा किया। फिर दिल्ली जा कर आईएएस की तैयारी की। फर्स्ट अटेम्प्ट में ही 2019 में 467 वां रैंक लाकर आकांक्षा आईएएस बनी। उनकी माता डॉक्टर रोजलिन पुष्पा तिर्की व बिपिन खलखो पेशे से वेटरनरी डाक्टर है। डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलको विवाह उपरांत पति-पत्नी को साथ रखने के डीओपीटी के नियमों के अनुसार छतीसगढ़ आ रहीं हैं। अगले हफ्ते तक उनके उनके छतीसगढ़ में आमद देने की खबर है।


पति भी है 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी, फिलहाल अंबिकापुर में है पोस्टिंग

आकांक्षा के पति रॉबिन्सन गुडिया भी 2020 के छतीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं। रॉबिन्सन भी मूलतः रांची के रहने वाले हैं और कानपुर आईआईटी से 2017 में सिविल ब्रांच से बीटेक पासआउट हैं। बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद रॉबिन्सन ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और अपने दूसरे प्रयास में आईपीएस के लिए चयनित हुए। रॉबिन्सन के पिता लाइब्रेरी स्टाफ व माता शिक्षिका हैं। आईपीएस में चयन के बाद रॉबिन्सन ने सर्विस के लिए छतीसगढ़ कैडर चुना। 2020 कैडर के आईपीएस रॉबिन्सन वर्तमान में सरगुजा के लखनपुर में थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Next Story