Begin typing your search above and press return to search.

CG: गाज गिरने से ससुर-बहू की मौत, एक अन्य भी झुलसी... छप्पर ठीक करने के दौरान हादसा...

CG: गाज गिरने से ससुर-बहू की मौत, एक अन्य भी झुलसी... छप्पर ठीक करने के दौरान हादसा...
X
By Sandeep Kumar

जशपुर। छत्तीसगढ़ में आसमानी बारिश का कहर जारी है। पिछले दिनों अलग-अलग घटनाओं में गाज गिरने से बच्ची समेत चार की मौत के बाद अब जशपुर जिले में गाज गिरने से ससुर बहू की मौत हो गई। वही समधन बुरी तरह झुलस गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा कल दोपहर बरामदे में आराम करने के दौरान हुआ। मामला पुलिस बगीचा थाना क्षेत्र का है।

घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भितघरा के आश्रित ग्राम राजपुर का है यहां रहने वाला 68 वर्षीय रतिया राम खेती किसानी का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते रतिया राम के घर का छप्पर अस्त व्यस्त हो गया था और घर में पानी चूह रहा था। जिसके चलते रतिया राम कल दोपहर छप्पर में चढ़कर छप्पर ठीक कर रहा था। उसकी मदद के लिए उसकी 20 वर्षीय बहू दीनामती और दीनामती की मां 50 वर्षीय मां मंझनी बाई भी लगी थी। बताया जा रहा है कि रतिया राम की बहू दीनामती की मां मंझनी बाई कुछ दिनों पहले ही बेटी से मिलने उनके घर आई हुई थी छप्पर ठीक करने के बाद तीनों नीचे उतर कर घर के बरामदे में सुस्ता रहे थे। तभी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। गरज चमक के साथ हो रही बारिश के बीच अचानक आसमानी बिजली गिरने से बरामदे में सो रहे तीनों उसकी चपेट में आ गए। रतिया राम व उसकी बहू दीनामती की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीनामती की मां मंझनी बाई बुरी तरह झूलस गई।

हादसे के वक्त घर पर तीनों के अलावा कोई नही था। जब रतियाराम का बेटा घर वापस आया तो उसे पिता व पत्नी मृत मिले। जबकि उसकी सास मंझनी बाई घायल अवस्था में झुलसी हुई पड़ी थी उसे तत्काल उसके दामाद ने अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों को सौंप दिए है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story