Begin typing your search above and press return to search.

CG-देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों से सीएम भूपेश नाराज, बोले- शिकायत मिल रही है, संभाग आयुक्त इसका निरीक्षण कर सख्ती से कार्रवाई करें...

CG-देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों से सीएम भूपेश नाराज, बोले- शिकायत मिल रही है, संभाग आयुक्त इसका निरीक्षण कर सख्ती से कार्रवाई करें...
X
By NPG News

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कलेक्टर, संभाग आयुक्त और विभाग के प्रमुख सचिवों से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के समय से नहीं पहुंचने की शिकायत पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत आ रही है। संभाग आयुक्त इसका निरीक्षण करें और सख्ती भी बरतने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुये कहा कि, दूसरे राज्यों से धान की आवक नहीं होनी चाहिए। धान की कटाई शुरू होगी, पैरा दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। गौठान के रख रखाव पर विशेष ध्यान देना है। एनएच के किनारे आवारा पशु बैठे रहते हैं, इसे ओर विशेष ध्यान दें। जाति प्रमाण पत्र समय पर बनाना सुनिश्चित करें

सीएम ने कहा, स्वामी आत्मानंद स्कूल की भर्ती को पूरा करें और शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। लाटरी सिस्टम का सख्ती से पालन करें। कर्मचारियो के समय पर ना पहुंचने की शिकायत आ रही है, संभाग आयुक्त इसका निरीक्षण करें और सख्ती बरतें। राजीव युवा मितान क्लब से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्कता है, जहां पर्यटन की संभावना है वहां मितान क्लब के युवाओं को प्रशिक्षण दें।

सीएम ने आगे कहा, सड़क के लिए राशि उपलब्ध है, तीन महीने के भीतर सड़कें ठीक हो जानी चाहिए। नरवा योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कीजिए, कुछ क्षेत्रों में इसका बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत थाने स्तर पर, जनपद पंचायत, पटवारी और सीएसईबी में निचले स्तर पर आ रही हैं, इन पर नियंत्रण कर कड़ी कार्रवाई करें ताकि आम जनता के काम समय पर पूर्ण हों।

आज दुनिया में मंदी का असर है, ऐसे समय में छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया को नई राह दिखा सकता है , इसमें गौठान, रीपा, गोधन न्याय योजना का महत्वपूर्ण योगदान होगा

Next Story