Begin typing your search above and press return to search.

CG-देहव्यापार का भंडाफोड़: वी डब्ल्यू केन्यान होटल में पुलिस की रेड, अलग अलग कमरो में तीन युवती आपत्तिजनक हालत में मिली, एक विदेशी, दो पंजाब की....

CG-देहव्यापार का भंडाफोड़: वी डब्ल्यू केन्यान होटल में पुलिस की रेड, अलग अलग कमरो में तीन युवती आपत्तिजनक हालत में मिली, एक विदेशी, दो पंजाब की....
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तेलीबांधा वीआईपी रोड स्थित डब्ल्यू केन्यान होटल में छापामार कर तीन युवतियों को पकड़ा है। पकड़े गए युवती में एक उज्बेकिस्तान और दो पंजाब की है। साथ ही होटल के कमरे से आपत्तिजनक समान भी पुलिस को मिला है। फिलहाल पकड़े गए युवतियों से पूछताछ जारी है।

दरअसल, 19 नवंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्रोकर द्वारा देह व्यापार हेतु प्रदेश के बाहर से 3 लड़कियाँ बुलाकर अग्रसेन धाम मोड़ स्थित वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में रुकाया गया है। जिस पर SSP प्रशांत अग्रवाल द्वारा ASP शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, DSP आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. ललिता मैहर एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक कर सूचना सही पाये जाने पर वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में जाकर चेक किया गया। चेकिंग कार्यवाही के दौरान 03 अलग-अलग कमरों में 03 महिलायें जिनमें से 01 महिला उज्बेकिस्तान (रशियन) तथा 02 महिला पंजाब की निवासी उपस्थित मिलेl महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक दलाल द्वारा उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था l

जिस पर आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम उर्फ़ राहुल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 727/22 धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है l आरोपी दलाल फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं l वी डब्ल्यू कैन्यान होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है।

उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में जारी किये गये आदेश का पालन करते हुए महिलाओं के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई है तथा महिलाओं को साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है।

Next Story