Begin typing your search above and press return to search.

CG-कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या खुलासा: बेटी से मिलना जुलना नहीं था पसंद, हत्या कर शव को दफनाया, तीन गिरफ्तार...

CG-कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या खुलासा: बेटी से मिलना जुलना नहीं था पसंद, हत्या कर शव को दफनाया, तीन गिरफ्तार...
X
By NPG News

रायपुर। कांग्रेस नेता के भतीजे वहिजुद्दीन की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवक की हत्या मुख्य आरोपी की बेटी के साथ नाजायज संबंध की वजह से की गई थी। मुख्य आरोपी करीम खान ने फिरोज और विश्वनाथ के साथ मिलकर WRS कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी के पास वहिजुद्दीन को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों ने ही वहीं पर उसके शव को दफना दिया था। फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर इसकी जानकारी मीडिया को दी। पढ़ें नीचे पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट....

जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर को मो.अनवर अहमद ने थाना उरला में वाहेजुद्दीन 21 वर्ष गाजी नगर बीरगांव निवासी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सूचना के मुताबिक 25 सितंबर की रात 8 बजे से वाहेजुद्दीन गायब था। साथ ही मोबाईल बंद था। इस शिकायत के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी को जांच करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि 25 सितम्बर को ही गाजी नगर बीरगांव में देखा गया था। इस आधार पर सीसीटीव्ही फुटेज व मोबाइल के कॉल रिकार्डस को खंगाला गया। इस बीच कुछ संदिग्धो से पूछताछ की गई। संदिग्ध फिरोज खान निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जो पूर्व में भी आपराध कर चुका है उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करता रहा। एसीसीयू रायपुर के द्वारा पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी विश्वनाथ उर्फ विशु के साथ वाहेजुद्दीन को रामेश्वर नगर खमतराई के पीछे रेल्वे ट्रेक के पास बुलाकर उसकी हत्या कर शव को रेल्वे ट्रेक किनारे दफनाने की बात स्वीकार की। साथ ही बताया कि दुर्गा नगर बीरगांव निवासी करीम खान के कहने पर हत्या की वारदात किये थे। पुलिस ने विश्वनाथ एवं करीम खान को हिरासत में लिया। उनसे भी पूछताछ की गई। पूछताछ पर पता चला कि करीम खान की लड़की के साथ मृतक बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के नाजायज ताल्लुकात थे। करीम खान के द्वारा कई बार मृतक को अपनी लकड़ी से दूर रहने की हिदायत दी, पर मृतक नहीं माना। इसी नाराजगी में करीम खान के फिरोज खान एवं विश्वनाथ की मदद से हत्या की वारदात की।

फिरोज खान एवं विश्वनाथ के निशानदेही पर रामेश्वर नगर खमतराई रेल्वे ट्रेक के किनारे शव को तहसीलदार के सम्मुख निकाल लिया गया। आरोपियों से पुलिस अन्य मामलों पर पूछताछ जारी है।


Next Story