Begin typing your search above and press return to search.

CG सीएम बोले- अब जनता क्या करे?.. अपनी मांगें मनवाने के लिए पहले लोग ट्रेन रोकते थे, आज ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं, बीजेपी के लिए कही ये बड़ी बात...

विज्ञान भवन में सभी राज्यों के सीएम और चीफ जस्टिस के कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल।

CG सीएम बोले- अब जनता क्या करे?.. अपनी मांगें मनवाने के लिए पहले लोग ट्रेन रोकते थे, आज ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं, बीजेपी के लिए कही ये बड़ी बात...
X
By NPG News

रायपुर, 29 अप्रैल 2022। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि पहले लोग अपनी मांगें पूरी कराने के लिए ट्रेन रोकते थे। अब सरकार खुद ही रेल बंद कर रही है। मार्च में पहले 10, फिर अब 23 ट्रेनें बंद कर दीं। बदले में सिर्फ 6 ट्रेनें शुरू कीं। अब स्थिति उल्टी है। लोग कह रहे हैं रेल चलाओ। पैसेंजर ट्रेनें चलाओ। सरकार ही बंद कर रही है तो लोग क्या करें। सीएम ने कहा कि कोयले के संकट के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। कोयले की कमी के कारण पॉवर प्लांट ही नहीं, अन्य उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं। यह केंद्र सरकार का मिस मैनेजमेंट है। पिछली बार संकट आया था, तब ही हल करना था। सीएम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के रवाना हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ संबोधित करेंगे। इसमें सभी राज्यों के सीएम और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी शामिल होंगे। दिनभर के कार्यक्रम के बाद रात को डिनर है।

भाजपा में अंदरखाने में कुछ तो पक रहा है

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा में अंदरखाने में कुछ तो पक रहा है, जो निकट भविष्य में सामने आएगा। कुछ तो परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहे हैं। 2023 में कांग्रेस के लक्ष्य के संबंध में सीएम ने कहा कि गुरुवार को खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के शपथ ग्रहण में पूछा गया था, तब ही कहा था कि कांग्रेस के 71 विधायक हैं। 2034 में भी यही लक्ष्य रहेगा कि 71 विधायक ही जीतें। हमारा लक्ष्य पहले ही तय हो गया है।

Next Story