Begin typing your search above and press return to search.

CG CM Bhent Mulakat: PSC और शिक्षक भर्ती पर CM भूपेश ने ये कहा...युवाओं को बताया कैसे मुख्यमंत्री बने, सुनाया बचपन का किस्सा....

CG CM Bhent Mulakat: PSC और शिक्षक भर्ती पर CM भूपेश ने ये कहा...युवाओं को बताया कैसे मुख्यमंत्री बने, सुनाया बचपन का किस्सा....
X
By Sandeep Kumar

Bhent Mulakat रायपुर। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आज युवा भेंट मुलाकात का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेशभर से युवा पहुंचे। युवाओं की भीड़ से पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम में पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया।

मानेश कुमार सिन्हा ने 12 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग रखी, शिक्षक, सहायक शिक्षक की भर्ती और नियुक्ति पर सीएम भूपेश बोले, 1998 से शिक्षक भर्ती बंद रिहिस हे, हमार सरकार आइस त शिक्षक के 12 हजार पद ला भरे गिस, अभी अउ 12 हजार पद के भर्ती निकले हे, येला भी धीरे धीरे पूरा किये जाहि...जल्द ही ये पद ल भी भरे जाहि...

धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनकी पढ़ाई में आई समस्या के बारे में पूछा। युवक ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए कितना संघर्ष किया?... CM ने अपने पढ़ाई लिखाई के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में अपने गांव में सड़कें बिजली नाली की समस्या को देखता था और मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मेरे गाँव मे दो नाला था जब मैं पढ़ता था तो, उस नाले को पार करके स्कूल जाते थे। बच्चपन में जब हमारे स्कूल में 15 अगस्त, 26 जनवरी होता था तो नेता स्कूल आते थे और तरह तरह के भाषण देते थे। इन लोगों को देखकर ही मेरे मन मे सवाल आता था कि जब ये लोग नेता बने तो मैं क्यों नहीं बन सकता। मेरे मन में मेरे गाँव, मेरे लोगों और छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की इच्छा थी। इसी को पूरा करने के लिए पहले कार्यकर्ता बना फिर अब मुख्यमंत्री हूं...

अंजनी चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ी विषय में स्नातकोत्तर कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्यापक हेतु भर्ती लिये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमती दी।

पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया।

युवा ने पूछा-छत्तीसगढ़ी भाषा में एमए करने वालों के लिए भी वैकेंसी निकाले सर, 2013 से छत्तीसगढ़ी में एमए हो रहा है, 1500 विद्यार्थी पढ़कर निकल गए लेकिन रोजगार नहीं मिला है, वैकेंसी निकालें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि अगली वैकेंसी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी।

धर्मेश नायक ने बताया कि उन्होंने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की, ताकि टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले।मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा सुझाव है, निश्चित रूप से हम इस पर विचार करेंगे।

खेल विश्वविद्यालय को लेकर सीएम ने कहा कि, अच्छा सुझाव है...

सीएम ने टीजी कॉलेज खोलने की घोषणा की...

छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर कहा, स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी।

इंटर्नशिप कर रही छात्रा समृद्धि शुक्ला ने कहा हमारे कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है मुख्यमंत्री ने छात्रावास की व्यवस्था करने के लिए सहमति दी।

अब एमबीबीएस छात्रों की तरह डेंटल के स्टूडेंट को भी मिलेगा ग्रामीण क्षेत्रों में 2 साल सेवा देने का मौका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा।

इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आए। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया।

कसडोल के देवेंद्र सतनामी ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बसों में फ्री टिकट की। सुविधा दिए जाने की मांग की ताकि कॉलेज जाने वाले छात्रों को सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा सुझाव है हम घोषणापत्र में इसे जरूर शामिल करेंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story