Begin typing your search above and press return to search.

CG- रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड: किसान किताब बनाने के लिये पटवारी ने मांगा 6 हजार, वीडियो हुआ वायरल... एसडीएम ने किया निलम्बित

CG- रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड: किसान किताब बनाने के लिये पटवारी ने मांगा 6 हजार, वीडियो हुआ वायरल... एसडीएम ने किया निलम्बित
X
By NPG News

मुंगेली 2 मई 2022। किसान किताब बनाने के नाम पर पटवारी ने किसान से 6 हजार रुपये रिश्वत मांगी। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल लोरमी तहसील के ग्राम बोडतराकला के ग्रामीण संतोष जायसवाल ने किसान किताब बनवाने के लिए पटवारी हल्का 26 के पटवारी नोगेन्द्र मरावी से सम्पर्क किया। पटवारी ने सन्तोष को कहा कि 6 हजार देने पर तुम्हारा काम एक सप्ताह में हो जाएगा। ग्रामीण ने तीन हजार एडवांस व तीन हजार काम के बाद देने की बात कही। जिस पर पटवारी ने हामी भरते हुए तीन हजार रूपये पास बैठे युवक को देने के लिए कहा।

आवेदक द्वारा पास बैठे युवक को तीन हजार को दे दिया। उसके बाद पटवारी ने अगले सोमवार को 8 दिन में काम पूरा कर किसान किताब सौपने की बात कही। लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने पटवारी को नोटिस जारी कर उसका जवाब मांगा। जवाब सन्तुष्टि पूर्ण नही होने पर एसडीएम ने पटवारी नोगेन्द्र मरावी को निलंबित कर दिया है।

Next Story